पूर्व मध्य रेलवे में तैनात 113 आरपीएफ जवानों का तबादला
Chandauli News - पूर्व मध्य रेलवे में तैनात 113 आरपीएफ जवानों का तबादला पूर्व मध्य रेलवे में तैनात 113 आरपीएफ जवानों का तबादला पूर्व मध्य रेलवे में तैनात 113 आरपीएफ जव

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे के पीडीडीयू सहित पांचों मंडलों में वर्षो से कुंडली मारकर बैठे रेलकर्मियों, आरपीएफ और अधिकारियों का ताबादला जारी है। बीते दिनों सीबीआई की पीडीडीयू रेल मंडल कार्यालय में पेपर लीक के मामले में कार्रवाई के बाद रेल प्रशासन सख्ती करने लगा है। लगभग सभी विभागों में बड़े पैमाने पर वर्षो से जमे कर्मचारियों की जन्मकुंडली निकालकर हटाया जा रहा है। इससे सभी विभागों में बेचैनी बढ़ गई है। पीडीडीयू रेल मंडल कार्यालय में पेपर लीक मामले में बीते 4 मार्च को दो अधिकारियों सहित 26 कर्मचारियों की गिरफ्तारी के बाद रेल प्रशासन में खलबली मची है। सीबीआई लोको इंस्पेक्टर पद के लिए होने वाली विभागीय परीक्षा के पहले ही छापेमारी कर 01.17 करोड़ रुपया नगद और लीक पेपर बरामद किया था। सीबीआई की कार्रवाई के बाद लगभग सभी विभागों में वर्षो से जमे अधिकारियों और कर्मचरियों के तबादले का क्रम जारी हो गया। इस दौरान बीते 7 मार्च को मंडल में तैनान 14 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। इसके बाद बीते 19 मार्च को पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न मंडलों में तैनात आरपीएफ के 66 निरीक्षकों का तबादला कर दिया गया। इसी क्रम में गुरुवार को पूर्व मध्य रेलवे के पांचों मंडलों में तैनात 113 आरपीएफ जवानों का तबादला कर दिया गया। इसमें पीडीडीयू और धनबाद मंडल में जाने वाले अधिकांश सिपाही है। रेल प्रशासन के लगातार तबादले करने के बाद अन्य विभागों में तैनात कर्मचारियों की बेचैनी बढ़ गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।