Tragic Drowning Incident Claims Lives of Two Teenagers in Chakia चंद्रप्रभा नदी में नहाने गये दो किशोंरों की डूबने से मौत, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsTragic Drowning Incident Claims Lives of Two Teenagers in Chakia

चंद्रप्रभा नदी में नहाने गये दो किशोंरों की डूबने से मौत

Chandauli News - घर से बिना बताए दोस्तों संग नदी में स्नान करने गए थे दोनों किशोर घर से बिना बताए दोस्तों संग नदी में स्नान करने गए थे दोनों किशोरघर से बिना बताए दोस्त

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीFri, 18 April 2025 03:14 AM
share Share
Follow Us on
चंद्रप्रभा नदी में नहाने गये दो किशोंरों की डूबने से मौत

चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया कोतवाली क्षेत्र के भरेहटा खुर्द गांव में गुरुवार की दोपहर स्नान करने गए दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई। दोनों दोस्त थे और गांव से सटे चंद्रप्रभा नदी में स्नान करने गये थे। नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए। सूचना पहुंचे परिजनों ने दोनों को बाहर निकालकर जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों सहित गांव में कोहराम मच गया। अस्पताल पहुंचे विधायक कैलाश आचार्य ने परिजनों को ढांढस बंधाया। अलग-अलग स्कूलों में दोनो कक्षा चार के छात्र थे। भरेहटा खूर्द गांव निवासी धनंजय यादव के दो पुत्रों में छोटा 12 वर्षीय गुरु दयाल गोलू सिकंदरपुर के जलधर पब्लिक स्कूल में कक्षा चार का छात्र था। वहीं गांव निवासी नौशाद के तीन पुत्र पुत्रियों में दूसरे नंबर का 12 वर्षीय पुत्र हासिल सलमानी विजयपुरवा गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार में पढ़ता था। गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे गुरुदयाल और हासिल सलमानी परिजनों को बिना बताए खेलते हुए अपने दोस्तों के साथ चंद्रप्रभा नदी में नहाने के लिए पहुंच गए। जहां नहाने के दौरान गुरुदयाल और हासिल सलमानी नदी गहरे पानी में चले गए। उनके साथी दोस्त जब तक कुछ कर पाते तब तक दोनों गहरे पानी में डूब गए। साथ गए अन्य दोस्तों ने परिवार वालों को हादसे की जानकारी दी। दोनों के परिजनों ने घंटो मशक्कत के बाद गुरदयाल और हासिल सलमानी को नदी से निकालकर जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उनके मृत होने की पुष्टि कर दी।

गुरदयाल की मौत से पिता धनंजय, माता कलावती और बड़े भाई गुरुध्यान का और हासिल सलमानी की मौत से पिता नौशाद माता जमीला, बड़ी बहन चांद और छोटे भाई का रो-रो कर बुरा हाल था। घटना की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचकर दोनों बच्चों के शव को कब्जे में ले लिया। बाद में विधायक की पहल पर दोनों के शवों का पंचनामा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। अस्पताल पहुंचे भाजपा नेता डॉ प्रदीप मौर्या, कैलाश जायसवाल, ग्राम प्रधान संतोष कुमार सहित कई संभ्रांत लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की। वहीं गोलू और हासिल सलमानी दोनों बच्चे आपस में अच्छे दोस्त थे। एक निजी और दूसरा सरकारी स्कूल में पढ़ता था। लेकिन दोनों पढ़ाई से छूटने के बाद एक साथ ही रहते थे। दोनों की दोस्ती को लेकर गांव में चर्चा रही। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।