CM Yogi supports banning namaz on the road says- those who are creating a ruckus should learn from Mahakumbh सड़क पर नमाज बैन वाले फैसले पर अफसरों संग योगी, महाकुंभ का दिया उदाहरण, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi supports banning namaz on the road says- those who are creating a ruckus should learn from Mahakumbh

सड़क पर नमाज बैन वाले फैसले पर अफसरों संग योगी, महाकुंभ का दिया उदाहरण

  • यूपी में सड़क पर नमाज बैन के अफसरों के स्टैंड को सीएम योगी का सपोर्ट मिला। सीएम योगी का बयान सामने आया है। उन्होंने का हाय तौबा मचाने वाले महाकुंभ से अनुशासन सीखे।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 09:37 AM
share Share
Follow Us on
सड़क पर नमाज बैन वाले फैसले पर अफसरों संग योगी, महाकुंभ का दिया उदाहरण

यूपी में सड़क पर नमाज की रोक पर सीएम योगी का बयान सामने आया है। सड़क पर नमाज बैन के अफसरों के स्टैंड को सीएम योगी ने सपोर्ट किया है। सड़कों पर नमाज़ पढ़ने पर रोक लगाने के अधिकारियों के फैसले को सही बताते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आए श्रद्धालुओं से अनुशासन सीखना चाहिए। सीएम योगी ने ये बातें पीटीआई के इंटरव्यू में कहीं।

सीएम योगी ने कहा कि सड़कें चलने के लिए होती हैं और जो लोग हाय तौबा मचा रहे हैं उन्हें महाकुंभ में आए हिंदुओं से अनुशासन सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में 66 करोड़ लोग आए। कहीं लूटपाट नहीं हुई, कहीं आगजनी नहीं हुई, कहीं छेड़छाड़ नहीं हुई, कहीं तोड़फोड़ नहीं हुई, कहीं अपहरण नहीं हुआ, यही अनुशासन है, यही धार्मिक अनुशासन है। वे श्रद्धा से आए, महास्नान में शामिल हुए और फिर अपने गंतव्य की ओर बढ़ गए। त्योहार और उत्सव या ऐसे कोई भी आयोजन अनुशासनहीनता के माध्यम नहीं बनने चाहिए। अगर सुविधा चाहिए तो उस अनुशासन का पालन करना भी सीखिए।

ये भी पढ़ें:सड़क पर नमाज पढ़ी तो रद्द होंगे पासपोर्ट-लाइसेंस, UP पुलिस का आदेश; जयंत नाराज
ये भी पढ़ें:‘कांवड़ियों पर फूल तो सड़क पर नमाज क्यों नहीं?’ उपचुनाव में AIMIM नेता के बोल

योगी ने कहा कि आप मुझे बताइए आप तुलना कर रहे हैं कावड़ यात्रा से, कांवड़ यात्रा हरिद्वार से लेकर गाजियाबाद तक उन क्षेत्रों पर क्षेत्र में जाती है। सड़क पर ही चलेगी। योगी ने कहा कि हमने परंपरागत मुस्लिम जुलूस कभी हमने रोका क्या। हमने बस कहा कि ताजिया की साइज छोटी कराइए। इसलिए साइज करने में तुम्हारी सुरक्षा के लिए है। इसलिए साइज कम करिए क्योंकि हाईटेंशन तार होंगे। क्योंकि उसकी चपेट में सकते हैं। कावड़ यात्रा में डीजे के साइज को कम करने के लिए कहा जाता है। कानून सबके लिए बराबर लागू किया जा रहा है। ईद में नमाज के नाम सड़कें जाम नहीं किया जा सकता है।