‘कांवड़ियों पर फूल तो सड़क पर नमाज क्यों नहीं?’यूपी उपचुनाव में AIMIM नेता के बेतुके बोल
एआईएमआईएम नेता शौकत अली पाशा ने कांवड़ियों को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांवड़िए एक महीने तक हुड़दंग करते हैं और उन पर फूल बरसाए जाते हैं। वहीं मुसलमानों की दो मिनट की नमाज पर पाबंदी है।

एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली पाशा ने सोमवार को कांवड़ियों को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांवड़िए एक महीने तक हुड़दंग करते हैं और उन पर फूल बरसाए जाते हैं। वहीं मुसलमानों की दो मिनट की नमाज पर पाबंदी है। यह बयान उन्होंने कुंदरकी उप चुनाव में एआईएमआईएम के प्रत्याशी हाफिज वारिस अली के लिए आयोजित जनसभा में दिया। डींगरपुर में हुई जनसभा में उन्होंने नमाज पर योगी सरकार द्वारा पाबंदी के मामले पर भाजपा पर जमकर हमला किया।
उन्होंने यहां तक डाला कि एक महीने तक कांवड़ियों की सेवा की जाती है जबकि वह चिलम फूंकते हैं शराब पीते हैं और हुड़दंग मचाते हैं। हम अगर दो मिनट सड़कों पर नमाज पढ़ लें तो हर्ज क्या है। सड़कें प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी या अमित शाह की नहीं, सभी की हैं। आज हमें दो नंबर का शहरी बना कर रख दिया है। शौकत अली ने रामवीर के उस बयान को सुनवाया जिसमें उन्होंने मुसलमानों के लिए कहा कि वह योगी से स्नेह रखते हैं, मुस्लिम हिन्दू का डीएनए एक है।
नहीं आए ओवैसी, मंच से सुनाया गया आडियो संदेश
एआईएमआईएम के मुखिया डींगरपुर में आयोजित जनसभा में नहीं पहुंच सके। एआईएमआईएम के महानगर अध्यक्ष वकी रशीद ने बताया कि कोहरे की वजह से हैलीकाप्टर उड़ाने में परेशानी हुई तभी बैरिस्टर ओवैसी नहीं आ सके। इस दौरान मंच से उनका आडियो संदेश जनता को सुनाया गया। जिसमें उन्होंने कुंदरकी उप चुनाव में पार्टी प्रत्याशी हाफिज वारिस अली के लिए वोट की अपील की।
इकरा हसन और नसीम सोलंकी के मंदिर जाने पर जताई आपत्ति
एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने सांसद इकरा हसन और कानपुर के शीशामऊ क्षेत्र से उप चुनाव में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के मंदिर जाने पर आपत्ति जताई। कहा कि वह किसी खानकाह दरगाह नहीं गईं बल्कि वह मंदिर जा रही हैं। सपा आजम खां की तस्वीर लगा कर मुस्लिम समाज का वोट हासिल कर रही है।