constable and two sub inspectors suspended for beating a bjp leader in prayagraj, dcp took action भाजपा नेता को पीटने पर सिपाही और दो दरोगा सस्पेंड, बढ़ते आक्रोश पर डीसीपी ने की कार्रवाई, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsconstable and two sub inspectors suspended for beating a bjp leader in prayagraj, dcp took action

भाजपा नेता को पीटने पर सिपाही और दो दरोगा सस्पेंड, बढ़ते आक्रोश पर डीसीपी ने की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भाजपा नेता को पीटने पर दो दरोगा और एक सिपाही सस्पेंड कर दिए गए हैं। भाजपाईयों के बढ़ते आक्रोश पर डीसीपी ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है। दर्जनों कार्यकर्ता थाने में तीन घंटे तक धरने पर बैठे रहे।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाताThu, 26 Dec 2024 05:48 AM
share Share
Follow Us on
भाजपा नेता को पीटने पर सिपाही और दो दरोगा सस्पेंड, बढ़ते आक्रोश पर डीसीपी ने की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में धूमनगंज थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने बुधवार की शाम भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुशवाहा की पिटाई कर दी। इसके बाद हिरासत में लेकर थाने ले आए। इसकी जानकारी होने पर महापौर गणेश केसरवानी व भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता थाने में धरने पर बैठ गए। लगभग तीन घंटे तक धरना के बाद डीसीपी नगर ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक हंसराज सिंह, प्रशिक्षु दरोगा रोमेशमणि त्रिपाठी व आरक्षी योगेंद्र मिश्रा को निलंबित कर दिया।

सुलेमसराय निवासी संजय कुशवाहा ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि वह शाम लगभग सवा चार बजे घर के सामने खड़े थे। इसी बीच दरोगा रोमेशमणि त्रिपाठी व आरक्षी योगेंद्र मिश्रा ने किसी का पता पूछने के लिए आवाज लगाई। आवाज सुनाई नहीं पड़ने पर बदसलूकी करने लगे। यहां तक कि वहीं विरोध करते हुए परिचय देने के बावजूद पिटाई करते हुए थाने ले गए। जहां वरिष्ठ उपनिरीक्षक हंसराज सिंह ने भी मारपीट की।

ये भी पढ़ें:लखनऊ बैंक चोरी : अजीब इत्तेफाक, जिन लॉकरों पर गोल्ड लोन उनको छुआ तक नहीं

एसीपी धूमनगंज राजकुमार मीना व एसीपी सिविल लाइंस श्यामजीत सिंह ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन भाजपाई कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश था। अपने साथी की पिटाई से आक्रोशित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता महापौर गणेश केसरवानी व भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में थाने में धरना करने लगे। कार्यकर्ता की करीब तीन घंटे तक थाने में विरोध करते रहे। सिपाही और दरोगा पर कार्रवाई होने के बाद भाजपा कार्यकर्ता माने और धरना खत्म किया। इस संबंध में डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों सिपाही और दो दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच का आदेश दिया गया है। निलंबन की कार्रवाई तक तीनों पुलिसकर्मी पुलिस लाइन से संबद्ध रहेंगे।