Deoria Accident Cylinder exploded inside house while cooking food husband wife and eight year old son burnt देवरिया में हादसा: खाना बनाते समय घर में अंदर फटा सिलेंडर, पति-पत्नी और आठ साल का बेटा झुलसा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsDeoria Accident Cylinder exploded inside house while cooking food husband wife and eight year old son burnt

देवरिया में हादसा: खाना बनाते समय घर में अंदर फटा सिलेंडर, पति-पत्नी और आठ साल का बेटा झुलसा

  • यूपी के देवरिया जिले के गौरीबाजार कस्बे में हादसा हो गया। रविवार की रात अचानक से सिलेंडर में विस्फोट हो जाने से पति-पत्नी और एक बच्चा झुलस गया। तीनों की स्थिति गंभीर है, उनका देवरिया मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, गौरीबाजार(देवरिया)Sun, 3 Nov 2024 11:07 PM
share Share
Follow Us on
देवरिया में हादसा: खाना बनाते समय घर में अंदर फटा सिलेंडर, पति-पत्नी और आठ साल का बेटा झुलसा

यूपी के देवरिया जिले के गौरीबाजार कस्बे में हादसा हो गया। रविवार की रात अचानक से सिलेंडर में विस्फोट हो जाने से पति-पत्नी और एक बच्चा झुलस गया। तीनों की स्थिति गंभीर है, उनका देवरिया मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। विस्फोट की घटना के बाद घर में आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम लोगों की मदद से उसे बुझाया। सूचना पर एसडीएम और सीओ ने घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली। अशरफ उर्फ गुड्डू गौरीबाजार के जलकल वार्ड में रहते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्होंने घनी आबादी के बीच अपना मकान बनवाया है। रविवार की रात करीब 9:00 बजे उनकी पत्नी गुड़िया खातून भोजन बना रही थी। उसी दौरान गैस लीकेज के चलते सिलेंडर ने आग पकड़ ली।

घर में मौजूद अशरफ और उनकी पत्नी आग बुझाने का प्रयास करने लगी। उसी दौरान सिलेंडर में एकाएक विस्फोट हो गया। इस घटना में अशरफ उर्फ गुड्डू (45) उनकी पत्नी गुड़िया (40) और 8 वर्ष का बेटा जुनैद बुरी तरह से झुलस गए। विस्फोट के बाद घर में आग लग गई। तेज आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायल दंपति और बच्चे को घर में से निकालकर गौरीबाजार सीएचसी पर पहुंचाया।

वहां से स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने तीनों को महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया। तीनों का वहां पर इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया। सूचना मिलते ही सीओ अंशुमान श्रीवास्तव और एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने जानकारी लेने के साथ ही राहत और बचाव कार्य शुरू कराया।

विस्फोट से दहला मोहल्ला, मची चीख पुकार

विस्फोट से झुलसे अशरफ उर्फ गुड्डू, पत्नी गुड़िया खातून, बेटा जुनैद को आसपास के लोग निजी वाहन से अस्पताल भेजे। अशरफ का बड़ा बेटा साहिल (19) घर के बाहर टहल रहा था। जिसकी वजह से वह सुरक्षित बच गया। मोहल्ला वासियों ने बताया कि विस्फोट इतना तेज था कि पूरा मोहल्ला थर्रा गया। पहले तो उन्हें लगा कहीं कोई फटाखा छोड़ा है। लेकिन तेज विस्फोट होने की आवाज सुन घरों से बाहर निकल पड़े। किसी की हिम्मत नही हो रही थी मकान के समीप जाए। घटना के बाद कस्बा के लोगों की भीड़ जमा हो गई। थाने से करीब 100 मीटर की दूरी पर यह विस्फोट हुआ था। बिस्फोट को लेकर लोग कई तरह की आशंकाएं जताने लगे। करीब बीस मिनट बाद मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड ने मकान के भीतर लगी आग पर काबू पाया और सिलेंडर को बाहर निकाला। मकान के कमरे में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया था। एडीएम सदर, सीओ देर तक मौके पर जमे रहे।