Brawl Erupts Between Relatives and Security at Deoria Medical College मेडिकल कॉलेज की पैथालॉजी में तीमारदार व कर्मचारियों में हाथापाई, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsBrawl Erupts Between Relatives and Security at Deoria Medical College

मेडिकल कॉलेज की पैथालॉजी में तीमारदार व कर्मचारियों में हाथापाई

Deoria News - महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में तीमारदार और सुरक्षाकर्मियों के बीच हाथापाई हुई। यह घटना पैथालॉजी जांच काउंटर पर हुई, जहां एक युवक को बाहर जाने के लिए कहा गया। इस पर विवाद बढ़...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 28 March 2025 09:52 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कॉलेज की पैथालॉजी में तीमारदार व कर्मचारियों में हाथापाई

देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में गुरुवार को तीमारदार और सुरक्षाकर्मियों के बीच हाथापाई हो गई। यह मामला पैथालॉजी जांच पंजीकरण काउंटर के बाहर हुआ। अन्य कर्मचारियों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ। इस घटना से काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। मेडिकल कालेज में खुखुन्दू थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक अपनी बुआ की सास का उपचार कराने पहुंचा। साथ में युवक की बुआ भी आईं थीं। ओपीडी में दिखाने के बाद वह जीरो बिलिंग काउंटर पर कतार में खड़ा हो गया। वहां से रजिस्ट्रेशन के बाद युवक कक्ष संख्या 23 पैथालॉजी काउंटर पर वायल लेकर रक्त जांच वाली कतार में खड़ा हो गया। साथ आईं बुजुर्ग महिला रोगी को बेंच पर बैठा दिया। इस बीच देर तक खड़े रहने के बाद युवक का धैर्य जवाब दे गया। वह रक्त जांच वाले कक्ष में घुस गया।

इस पर वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने बाहर खड़े होकर प्रतीक्षा करने को कहा। इस पर युवक नाराज हो गया। इस पर सुरक्षाकर्मी उसे पुन: बाहर जाने को कहने लगा। युवक बाहर नहीं निकला। इस पर काउंटर पर कार्यरत एक कर्मचारी आकर उससे बाहर जाने को कहने लगा। उसी दौरान कर्मचारी और युवक आपस में उलझ गए। इस बीच एक अन्य कर्मचारी आ गया। दोनों युवक को बाहर निकालने लगे। इससे कर्मचारियों व युवक के बीच हाथापाई शुरू हो गई। किसी ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया।

आरोप है कि हाथापाई के बीच एक कर्मचारी का ब्लूटूथ टूट गया। इस पर संबंधित कर्मचारियों ने युवक का मोबाइल रख लिया। कहाकि ब्लूटूथ देने के बाद ही मोबाइल मिलेगा। इस बीच हाथापाई की बात मेडिकल कालेज में फैल गई। मौके पर पहुंचे एक कर्मचारी ने बीच बचाव किया और युवक का मोबाइल वापस दिलवाया। इसके बाद मामला शांत हुआ।

पंजीकरण से लेकर ओपीडी तक लगी रही कतार

मेडिकल कालेज में रोगियों की भारी भीड़ संसाधनों पर भारी पड़ रही है। पंजीकरण काउंटर से लेकर ओपीडी, एक्सरे केंद्र से लेकर पैथालॉजी काउंटर तक लंबी कतार लग रही है। ओपीडी में आने वाले कई रोगी बिना स्ट्रेचर और व्हील चेयर के ही चिकित्सक कक्ष तक जाने को मजबूर हैं। गुरुवार को तरकुलवा से आई जोहरा खातून के पैर में चोट लगी हुई थी। परिजन किसी तरह कंधे का सहारा देकर ओपीडी तक ले गए। चिकित्सक को दिखाने के बाद प्लास्टर लगवाया। इसके बाद पुन: कंधे का सहारा देकर उन्हें हास्पिटल ब्लॉक से बाहर लेकर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।