Corruption Scandal Agricultural Department s Tender Violations for Seed Transportation कृषि विभाग में एक साल के टेंडर में तीन साल बीज धुलाई, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsCorruption Scandal Agricultural Department s Tender Violations for Seed Transportation

कृषि विभाग में एक साल के टेंडर में तीन साल बीज धुलाई

Deoria News - कृषि विभाग में एक साल के टेंडर पर तीन साल तक बीज ढुलाई की गई है। अधिकारियों ने नियमों का पालन नहीं किया और बिना अनुमति के भुगतान किया। इस मामले की जांच में कई अधिकारियों के फंसने की आशंका है। यह खेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 10 April 2025 11:50 AM
share Share
Follow Us on
कृषि विभाग में एक साल के टेंडर में तीन साल बीज धुलाई

देवरिया, निज संवाददाता। कृषि विभाग में एक साल के टेंडर पर तीन साल तक बीज ढुलाई की गयी है। हर साल टेंडर कराने की जगह अफसर परिवहन ठेकेदार का विस्तार करते रहे। तीन महीने की अनुमति लेकर एक साल तक ढुलाई कराया गया। आला अफसरों के अनुमति न देने पर भी भुगतान कर दिया गया है। भुगतान का मामला फंसने पर एक-एक कमियां उजागर होने लगी है। बीज ढुलाई के भुगतान की जांच होने पर कृषि विभाग में तैनात रहे एक दर्जन अफसर फंस सकते हैं। किसानों को अनुदान पर खरीफ, रबी और जायद सीजन में ब्लाकों के राजकीय बीज भंडारों से बीज का वितरण किया जाता है। जनपद में गोरखपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, सण्डीला आदि से धान, गेहूं, चना, मटर, सरसों, मोटा अनाज तथा ढ़ैचा आदि का बीज आता है। बीज पहले शहर के सीसी रोड स्थित कृषि विभाग के बफर गोदाम में आता है। वहां से सभी ब्लाकों के राजकीय बीज भंडारों पर ट्रकों से भेजा जाता है। बीज की ढुलाई कृषि विभाग के चयनित परिवहन ठेकेदार द्वारा किया जाता है। कृषि विभाग द्वारा ठेकेदार को बीज ढुलाई का भुगतान किया जाता है। नियमानुसार बीज ढुलाई करने को हर साल परिवहन ठेकेदार का चयन करने को टेंडर होना चाहिए, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने शासन के नियम, निर्देग्शों का पालन नहीं किया।

एक साल का टेंडर कर तीन साल तक ढुलाई की जाती रही है। कई बार विभाग के अधिकारी और लिपिकों की मिली भगत से नया टेंडर न कराकर कुछ पैसा बढ़ाकर पुराने ठेकेदार का ही विस्तार कर दिया गया। जिले में यह खेल वर्षो से चल रहा है। तीन महीने की अनुमति पर एक साल तक ठेकेदार से ढुलाई कराया गया है। आला अधिकारियों की बिना अनुमति के ही भुगतान भी कर दिया गया। कृषि विभाग में बीज ढुलाई के भुगतान की जांच होने पर यहां तैनात रहे कई अफसर फंस सकते हैं। इसमें जिला कृषि अधिकारी, उप कृषि निदेशक तथा डीएओ आफिस के बाबू भी शामिल है। यहीं वजह है बढ़ी हुई दूरी और बिल के भुगतान पर रोक लगने से विभाग में खलबली मच गयी है। यहां तैनात रहे कई अफसरों को भी अपना गला फंसने की चिंता सताने लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।