Deoria Cricket Association Selects Under-16 District Team देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-16 जिला टीम घोषित, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Cricket Association Selects Under-16 District Team

देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-16 जिला टीम घोषित

Deoria News - देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन ने अंडर-16 जिला टीम का चयन किया है। 45 खिलाड़ियों को इंटर डिस्ट्रिक्ट टीम के लिए चुना गया था, जिन्हें तीन टीमों में बाँटा गया। खिलाड़ियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन कर उत्कृष्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 20 May 2025 08:19 PM
share Share
Follow Us on
देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन की अंडर-16 जिला टीम घोषित

देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन उपाध्याय एवं वरिष्ठ संयुक्त सचिव कलाम खान ने संयुक्त रूप से जानकारी दी है कि अंडर-16 वर्ग की जिला टीम का चयन कर लिया गया है। जनपद से कुल 45 खिलाड़ियों को इंटर डिस्ट्रिक्ट टीम के लिए चुना गया था। इन सभी खिलाड़ियों को 3 टीमों में विभाजित कर अंतर्जनपदीय मुकाबले आयोजित किए गए। इन मैचों के साथ-साथ देवरिया क्रिकेट लीग में भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए चयन प्रक्रिया को पूरा किया गया। खिलाड़ियों के बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग, बॉडी लैंग्वेज और अनुशासन जैसे सभी आवश्यक पहलुओं का मूल्यांकन कर, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अंडर-16 की जिला टीम में शामिल किया गया है।

एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक एवं यूपीसीए अपेक्स काउंसिल के सदस्य इंदु प्रकाश मिश्रा ने कहा कि चयनित खिलाड़ियों को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले मैचों में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जो उनके क्रिकेट करियर के लिए एक अहम पड़ाव होगा। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष नागेन्द्र त्रिपाठी ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों को अपने खेल पर पूरी एकाग्रता और मेहनत से ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि चयनित खिलाड़ियों को बधाई, साथ ही जिनका चयन नहीं हो पाया है, वे भी निराश न हों, मेहनत जारी रखें और अगले अवसर पर और बेहतर प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह बनाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।