Deoria Hosts District Level Wrestling Competition Celebrating Pandit Deendayal Upadhyay s Centenary जिलास्तरीय कुश्ती में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Hosts District Level Wrestling Competition Celebrating Pandit Deendayal Upadhyay s Centenary

जिलास्तरीय कुश्ती में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

Deoria News - देवरिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिलास्तरीय बालक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न भारवर्गों में 65 खिलाड़ियों ने भाग लिया। विजेताओं को नकद पुरस्कार...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 28 March 2025 10:03 AM
share Share
Follow Us on
जिलास्तरीय कुश्ती में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

देवरिया, निज संवाददाता। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में गुरुवार को जिलास्तरीय बालक कुश्ती प्रतियोगिता का रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। इसमें विभिन्न भारवर्गों में खिलाड़ियों ने दमखम का प्रदर्शन किया। प्रत्येक भारवर्ग में विजेता तीन खिलाड़ियों नकद पुरस्कार खाते में भेजा जाएगा। इसमें 65 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। क्रीड़ाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद खिलाड़ियों का हाथ मिलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसके 57 किग्रा भारवर्ग में सोनू पटेल प्रथम, आदित्य गुप्ता द्वितीय और सितांशु यादव व नितेश कुमार गौड़ तृतीय स्थान पर रहे। 61 किग्रा भारवर्ग में सन्नी भारद्वाज प्रथम, हिमांशु मणि द्वितीय और बृजेश चैहान व कृष्णा यादव तृतीय स्थान पर रहे। 65 किग्रा भारवर्ग में आकाश गिरी प्रथम, शहजाद अली द्वितीय और राहुल पाल व मुकेश प्रजापति तृतीय स्थान पर रहे।

70 किग्रा भारवर्ग मे अनिकेत प्रथम, स्वर्ण राज सिंह द्वितीय, अर्जुन गिरी व चमन यादव तृतीय स्थान पर रहे। 74 किग्रा भारवर्ग में नवीन पटेल प्रथम, निर्भय सिंह द्वितीय और आदर्श मिश्रा व कृष यादव तृतीय स्थान पर रहे। 79 किग्रा भारवर्ग में अभिषेक यादव प्रथम, मुन्ना गौड़ द्वितीय और आकाश यादव व शैलेन्द्र यादव तृतीय स्थान पर रहे। 86 किग्रा भारवर्ग में धीरज सोनकर प्रथम, पिन्टू चौहान द्वितीय और अतुल मिश्रा व आदित्य यादव तृतीय स्थान पर रहे। 92 किग्रा भारवर्ग में विराज सिंह प्रथम, आयुष पाण्डेय द्वितीय और अमरनाथ पटवा व अभिनव तृतीय स्थान पर रहे।

97 किग्रा भारवर्ग में शुभम शाही प्रथम, महावीर यादव द्वितीय व विशाल गिरी व अभिषेक पांडेय तृतीय स्थान पर रहे। 125 किग्रा भारवर्ग में आदित्य सिंह प्रथम, अजित यादव द्वितीय और नीरज यादव व सुनील कुमार तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर खेलो इंडिया के कुश्ती प्रशिक्षक रामजनम यादव, राम कुमार यादव, रामभवन कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।