Deoria Medical College Overwhelmed with Patients Amidst Heatwave पैथोलॉजी के बिलिंग काउंटर पर मरीजों की रही भीड़, गर्मी से हुए परेशान, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Medical College Overwhelmed with Patients Amidst Heatwave

पैथोलॉजी के बिलिंग काउंटर पर मरीजों की रही भीड़, गर्मी से हुए परेशान

Deoria News - महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में मंगलवार को मरीजों की भारी भीड़ रही। ओपीडी में लंबी लाइनों के कारण मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा। पैथालाजी के बिलिंग काउंटर पर भी अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 14 May 2025 10:11 AM
share Share
Follow Us on
पैथोलॉजी के बिलिंग काउंटर पर मरीजों की रही भीड़, गर्मी से हुए परेशान

देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में पैथालाजी के बिलिंग काउंटर पर मंगलवार को मरीजों की भीड़ लगी रही। मरीज व्यवस्था के बीच बिलिंग काउंटर पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद अपना ब्लड सैंपल दे सके। वहीं परिसर में उपर लगे एलबेस्टस के तपने से लाइन में खड़े मरीज गर्मी से भी बेहाल नजर आए। मेडिकल कालेज के ओपीडी में मंगलवार को मरीजों की भीड़ बढ़ गई। मेडिसिन, हड्डी, नाक,कान, गला व सर्जरी विभाग में मरीजों की लम्बी लाइन लगी रही। मरीज सुबह रजिस्ट्रेशन काउंटर से पर्ची कटाने के बाद चिकित्सक कक्ष के सामने अपने को दिखाने के लिए लाइन मे खड़े रहे, घंटे भर से अधिक समय तक इंतजार करने के बाद वह अपने आप को चिकित्सकों से दिखा सके।

चिकित्सकों से दिखाने के बाद जिन मरीजों को चिकित्सकों ने जांच कराने के लिए लिखा वह पैथालाजी के बिलिंग काउंटर पर पहुंचे, जहां मरीजों की लम्बी लाइन लगी हुई थी। पैथालाजी के बिलिंग काउंटर पर अव्यवस्थाओं के बीच फर्श पर बैठकर व लाइन में लगकर मरीजों नें अपना रजिस्ट्रेशन कराया और उसके बाद अपना ब्लड सैंपल दिए। परिसर में उपर लगे एलबेस्टस के तपने से मरीजों को और भी समस्या हुई, गर्मी से मरीज बेहाल नजर आए। गर्मी से राहत पाने के लिए हाथ में लिए पर्चियों से मरीज हवा करते व रूमाल से चेहरे के पसीने को पोछते हुए भी दिखाई दिए। मेडिकल कालेज के महिला विभाग में भी मंगलवार को अधिक भीड़ रही, दोपहर करीब 1 बजे के बाद भी महिला विभाग के ओपीडी में मरीजों की लम्बी लाइन लगी रही। चिकित्सक कक्ष के सामने महिला मरीज लाइन में घंटों इंतजार करने के बाद चिकित्सकों से दिखा सकीं। इमरजेंसी वार्ड भी मरीजों से रहा फुल मेडिकल कालेज का इमरजेंसी वार्ड मंगलवार को मरीजों से फुल रहा। मौसम में परिवर्तन होने से इमरजेंसी वार्ड में दुघर्टना के अलावा सांस के रोगी सबसे भी सबसे अधिक पहुंच रहे हैं। मंगलवार को चिकित्सक मरीजों को वार्ड में भर्ती कर उनका उपचार कर रहे थे, वहीं मरीजों की संख्या बढ़ने पर वार्ड के अलावा गैलरी व स्ट्रेचर पर भी लेटा कर मरीजों का उपचार करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।