Deoria s Roads in Ruins Traffic Chaos and Safety Hazards शहर की सूरत बिगाड़ रहीं हैं टूटी सड़कें, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria s Roads in Ruins Traffic Chaos and Safety Hazards

शहर की सूरत बिगाड़ रहीं हैं टूटी सड़कें

Deoria News - देवरिया शहर में टूटी हुई सड़कें लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई हैं। वाहन चलाने वाले हिचकोले खाते हैं और गड्ढों से बचने में चोटिल भी हो रहे हैं। मालवीय रोड सहित कई मोहल्लों की सड़कें जर्जर हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 7 April 2025 10:44 AM
share Share
Follow Us on
शहर की सूरत बिगाड़ रहीं हैं टूटी सड़कें

देवरिया, निज संवाददाता। शहर में विभिन्न जगहों पर टूटी हुई सड़कें शहर के सूरत को बिगाड़ रही हैं। सड़क के टूट जाने से वाहनों व लोगों को आने- जाने परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टूटी हुई सड़क पर वाहन हिचकोले खाते हुए चल रहे हैं। वहीं कई बार बाइक चालक सड़क पर हुए गड्ढों को बचाने के चक्कर में गिर कर चोटिल भी हो रहे हैं। शहर के मालवीय रोड मुख्य मार्ग सहित विभिन्न मोहल्लों में कई सड़के जर्जर हालत में पड़ी हुई हैं, इन सड़कों पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। मालवीय रोड स्थित तिराहे पर मुख्य सड़क पर ही बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिसपर तेज रफ्तार गाड़िया उछल जा रही हैं। वहीं इस सड़क पर रात के समय तेज रफ्तार वाहनों के लिए और खतरा बना हुआ है। ऐसा ही हाल शहर में कई मोहल्लों का भी है। शहर के देवरिया रामनाथ मोहल्ले में रुद्रपुर रोड से देवरिया रामनाथ व सीसी रोड को जोड़ने वाली चार मुहानी सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। इस सड़क पर करीब दो सौ मीटर तक बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। सड़क के गड्ढों को भरने के लिए कई जगहों पर ईंट डालकर छोड़ दिया गया है, जो दुघर्टना को दावत दे रहा है। इस सड़क के किनारे बनी नाली की सफाई नहीं होने से नाली का गंदा पानी भी सड़क पर ही बह रहा है। ऐसे में इस सड़क से आने-जाने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं उमानगर मोहल्ले में केतन जायसवाल के मकान से सुधीर कुमार पाण्डेय के मकान तक की भी सड़क पूरी तरह से जर्जर हालत में पड़ी हुई है। सड़क की गिट्टीयां व पत्थर उखड़ चुके हैं, लोग बाइक पर हिचकोले खाते हुए आने-जाने को मजबूर हैं। ऐसा ही हाल देवरिया खास पूर्वी स्थित प्रमोद कुमार निषाद के आवास के सामने वाली सड़क का भी है, सड़क के जर्जर हो जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन जिम्मेदारों का इस पर ध्यान नहीं जा रहा है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।