Deoria Tanker Collision Sprit Tanker Crashes with DCM No Casualties Reported बैतालपुर में टैंकर से टकराया डीसीएम, बड़ा हादसा टला, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Tanker Collision Sprit Tanker Crashes with DCM No Casualties Reported

बैतालपुर में टैंकर से टकराया डीसीएम, बड़ा हादसा टला

Deoria News - गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के बैतालपुर में स्प्रीट से

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 14 May 2025 09:56 AM
share Share
Follow Us on
बैतालपुर में टैंकर से टकराया डीसीएम, बड़ा हादसा टला

गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के बैतालपुर में स्प्रीट से भरा टैंकर एक डीसीएम से टकरा गया। स्प्रीट लदा टैंकर एचपी डिपो में खाली करने के लिए जा रहा था। गनीमत रहा कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंचने के साथ पुलिस सड़क से वाहनों को हटाने में जुटी थी। बैतालपुर के हिन्दुस्तान पेट्रोलियम में मंगलवार देर रात स्प्रीट से भरा टैंकर खाली होने के लिए जा रहा था। इसी बीच गोरखपुर से देवरिया के तरफ तेज रफ्तार में जा रहा डीसीएम टैंकर में सामने से टकरा गया। दोनों वाहनों के टकराने से इतना तेज आवाज हुआ कि आसपास के लोगों की नींद खुल गई।

घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। डीपो में अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर के लिए गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। गनीमत रहा बड़ा हादसा टल गया। किसी के हताहत होने की सूचना नही है। मौके पर पहुंची पुलिस वाहनों को सड़क से हटाने में जुटी थी। अभी कुछ दिन पहले डिपो के समीप सवारियों से भरी बस टर्न ले रहे टैंकर से टकरा गई थी, जिसमें दर्जनों यात्री घायल हो गए थे। डिपो पर बेतरतीब खड़े टैंकरों से आए दिन हादसे होते रहते हैं। इसके बावजूद इसे गंभीरता से लेते हुए पुख्ता इंतजाम नहीं किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।