हीट वेब को लेकर तैयारी में जुटा स्वास्थ्य महकमा, बना अलग वार्ड
Deoria News - देवरिया में स्वास्थ्य विभाग ने हीट वेब के प्रति सतर्कता बरती है। मेडिकल कॉलेज में वातानुकूलित विशेष वार्ड बनाया गया है जिसमें 15 बेड और आवश्यक औषधियां उपलब्ध हैं। सीएचसी और पीएचसी को भी निर्देश दिए गए...

देवरिया, निज संवाददाता। हीट वेब की आहट पाते ही स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। मेडिकल कालेज से लेकर सीएचसी पीएचसी तक तैयारी की गई है। मरीजों को भर्ती करने में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए मेडिकल कॉलेज में अलग वार्ड बना दिया गया है। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में हीट वेव के लिए खास तैयारी की गई है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के निर्देश पर हास्पिटल ब्लॉक के तीसरे तल पर एक विशेष वार्ड बनाया गया है। यह वार्ड पूरी तरह से वातनुकूलित है। इसमें 15 आधुनिक बेड लगाए गए हैं। वार्ड में इलाज के लिए जरुरी सभी औषधियां सुरक्षित रख दी गई हैं। ओआरएस के पैकेट प्रचुर मात्रा में रखे गए हैं। सीएमएस ने बताया कि आईएस पैक की व्यवस्था भी की गई है। वाटर स्प्रे बाटल, बुखार के इलाज के लिए खाने वाली गोली का इंतजाम किया गया है। सूई, आई फ्लूड, इंजेक्टेबल दवाईयों का भी इंतजाम किया गया है। इमरजेंसी में भी समस्त दवाईओं का इंतजाम किया गया है। इसको लेकर ईएमओ को विशेष निर्देश दिए गए हैं। वहां तैनात स्टॉफ को हीट वेब वाले रोगियों के साथ अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है। प्राथमिक उपचार के बाद रोगियों को विशेष हीट वेब वार्ड में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है।
सभी सीएचसी व पीएचसी को भी दिए गए निर्देश
मेडिकल कालेज से इतर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हीट वेब के रोगियों के इलाज के लिए निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ डॉ. राजेश झा ने चिकित्साकर्मियों को विशेष निर्देश दिए हैं। इन केंद्रों पर हीट वेब के प्राथमिक उपचार की पूरी व्यवस्था है। विशेष स्थिति में सरकारी एंबुलेंस से मेडिकल कालेज भेजकर भर्ती कराने की व्यवस्था की गई है।
अभी तक हीट वेब का कोई रोगी नहीं आया है। हीट वेब की आशंका को देखते हुए मेडिकल कालेज में पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इमरजेंसी में सभी आवश्यक दवाईयां उपलब्ध हैं। हीट वेब के लिए तीसरे तल पर विशेष वार्ड बनाया गया है। यह वातानुकूलित है। इसमें उपचार के समस्त संसाधन उपलब्ध हैं। लोगों को सलाह दी जाती है कि वह दिन में विशेष जरुरी काम हो तो ही निकलें। पूरी बांह के कपड़े पहनें। सिर ढककर रखें। समय समय पर पानी पीते रहें।
डॉ. एचके मिश्र, सीएमएस
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।