Water Coolers Repaired After Coverage Relief for Locals in Khetasarai खराब पड़े वॉटर कूलर को कराया गया ठीक , Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsWater Coolers Repaired After Coverage Relief for Locals in Khetasarai

खराब पड़े वॉटर कूलर को कराया गया ठीक

Jaunpur News - खराब पड़े वॉटर कूलर को कराया गया ठीक पास और दुर्गा मंदिर के पास लगा वॉटर कूलर महीनों से खराब हो जाने से संचालित नहीं होता मिला था। स्थानीय लोगों के अल

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 9 April 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
खराब पड़े वॉटर कूलर को कराया गया ठीक

खेतासराय। मरम्मत के अभाव में खराब पड़े वॉटर कूलरों की ‘हिन्दुस्तान में प्रमुखता से छपी खबर का संज्ञान लेकर पीएचसी सोंधी समेत दो अन्य स्थानों पर लगे वॉटर कूलर को ठीक कराया गया। वॉटर कूलर की मरम्मत होने से लोगों को राहत मिली। जिले के नगर निकायों और सार्वजनिक स्थानों पर खराब पड़े वॉटर कूलर की पड़ताल के दौरान पता चला कि एक दर्जन स्थानों पर वॉटर कूलर खराब पड़े हैं। चार अप्रैल के अंक में ‘ कहीं महीने तो कहीं पखवाड़े भर से वॉटर कूलर खराब शीर्षक से खबर को प्रकाशित हुई थी। नगर पंचायत खेतासराय के पीएचसी सोंधी, पोस्ट आफिस के पास और दुर्गा मंदिर के पास लगा वॉटर कूलर महीनों से खराब हो जाने से संचालित नहीं होता मिला था। स्थानीय लोगों के अलावा पीएचसी सोंधी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.सूर्य प्रकाश यादव ने इसकी शिकायत अधिशासी अधिकारी से की थी। खबर प्रकाशित होने पर नगर प्रशासन ने संज्ञान लिया। ईओ प्रदीप गिरी ने वॉटर कूलर की अविलंब मरम्मत कराने का कर्मचारियों को निर्देश दिया। पीएचसी सोंधी, दुर्गा मंदिर और पोस्ट आफिस मोहल्ला में बस अड्डा पर लगे वॉटर कूलर की मरम्मत कराकर संचालित करा दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।