टेन एमबीए ट्रांसफार्मर का बदला गया पैनल ब्रेकर
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। रामलीला मैदान विद्युत केंद्र पर 10 बा ट्रांसफार्मर में सुरक्षात्मक कार्य होने के चलते दो दिनों से उपकेंद्र से विद्युत आपूर्

देवरिया, निज संवाददाता। रामलीला मैदान विद्युत केंद्र पर 10 बा ट्रांसफार्मर में सुरक्षात्मक कार्य होने के चलते दो दिनों से उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति पर काफी असर पड़ा है। एक तरफ जहां रविवार को लगभग सात घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही वहीं सोमवार को भी मेंटिनेन्स कार्य होने से उपभक्ताओं को दिक्कत हुई। वहीं सुरक्षात्मक कार्य होने से उपभक्ताओं को गर्मी में सहूलियत होगी।
गर्मी को देखते हुए उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति हेतु 33/11 केवी रामलीला मैदान उपकेंद्र पर बिजली घर पर 33केवी उपकेंद्र पर टेन एमबीए के ट्रांसफार्मर पर पैनल ब्रेकर आदि लगाने का कार्य होने के चलते रविवार को जहां सुबह 9 बजे से शाम लगभग 5 बजे तक रामलीला मैदान विद्युत उपकेंद से निकलने वाले हनुमान मंदिर ,टाऊन ,रेलवे ,विकासभवन,भुजौली, सूरज टॉकीज फीडर का शट डाउन रहा। वहीं सोमवार को भी बिजली आती जाती रही। जिससे उपभक्ताओं को गर्मी मुश्किलों का सामना करना पड़ा वहीं इसके चलते विद्युत पर आधारित कारोबार भी प्रभावित हुआ। वहीं विभाग का कहना है कि रविवार को हुए मेंटिनेश कार्य होने के चलते जगह जगह फाल्ट हो गया था जिससे आपूर्ति प्रभावित हुई। इसके अलावा जो कार्य अधूरे रह गए थे उसे पूर्ण किया गया। वहीं इस कार्य के पूर्ण होने से उपभोक्ताओं को गर्मी में बेहतर आपूर्ति होगी।
विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग से अफरा-तफरी:
शहर के राघव नगर में सेंट्रल बैंक के निकट अचानक विद्युत आपूर्ति के दौरान अचानक एबीसी केबल में आग लग गई जिससे अफरा तफरी मच गई। इस बीच जो लोग रास्ते से निकल रहे थे आस पास के लोगों ने उन्हें रोक दिया। आनन फानन में किसी ने इसकी सूचना उपकेंद्र पर दी इसके बाद आपूर्ति ठप हुई। जिससे लोगों को राहत मिली। कुछ देर बाद आपूर्ति सामान्य हुई।
गर्मी को देखते हुए टेन एमबीए ट्रांसफार्मर में पैनल ब्रेकर लगाने का कार्य होने के चलते आपूर्ति पर असर पड़ा। इसके चलते फाल्ट की दिक्कत हो गई थी तथा अधूरे कार्य को पूर्ण करना था। जिससे सोमवार को कुछ देर तक आपूर्ति प्रभावी हो गई। सभी फीडरों से आपूर्ति सामान्य हो गई है।
ई. शशांक चौबे, अवर अभियंता, उप केंद्र रामलीला मैदान।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।