Pregnant Woman s Death Leads to Closure of Ayurvedic Hospital in Deoria विभाग ने सील किया रामनाथ देवरिया का स्वास्थ्य हॉस्पिटल , Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsPregnant Woman s Death Leads to Closure of Ayurvedic Hospital in Deoria

विभाग ने सील किया रामनाथ देवरिया का स्वास्थ्य हॉस्पिटल

Deoria News - देवरिया में एक गर्भवती महिला की मौत के मामले में आयुर्वेद विभाग ने स्वास्थ्य हॉस्पिटल को सील कर दिया। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां ऑपरेशन के लिए 25,000 रुपये लिए गए थे। परिजनों के आने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 8 April 2025 05:38 AM
share Share
Follow Us on
विभाग ने सील किया रामनाथ देवरिया का स्वास्थ्य हॉस्पिटल

देवरिया, निज संवाददाता। गर्भवती की मौत मामले में सोमवार को आयुर्वेद विभाग ने शहर के रामनाथ देवरिया स्थित स्वास्थ्य हॉस्पिटल को सील कर दिया। टीम ने अस्पताल पर नोटिस चस्पा कर आयुर्वेद में पंजीकरण कराकर एलोपैथी का अस्पताल चलाने पर एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा है।

सुरौली थाना क्षेत्र के पाण्डेय सरौरा निवासी छोटेलाल गौडं की पिछले साल 12 जुलाई को शादी हुई। उसकी पत्नी उर्मिला देवी 22 वर्ष गर्भवती थी। बुधवार 2 अप्रैल को प्रसव पीड़ा होने पर उर्मिला देवी को आशा सरकारी अस्पताल की जगह शहर के देवरिया रामनाथ स्थित स्वास्थ्य हास्पिटल में भर्ती करायी। उसने कम पैसे में प्रसव कराने का झांसा दिया था। अस्पताल पर बताया गया कि महिला का ब्लड कम है और आपरेशन करना पड़ेगा। उर्मिला के परिजनों से आपरेशन करने के नाम पर 25 हजार रूपया जमा कराया गया। रात करीब साढ़े दस बजे अस्पताल कर्मियों ने परिजनों से गर्भवती को कुछ खिलाने को कहा। रात में परिजन रोडवेज से समोसा, चाय लेकर आये। लेकिन जब परिजन खिलाने गये तो गर्भवती का शरीर ठंडा पड़ गया था। उनके द्वारा अस्पताल कर्मिैयों को सूचना देने पर उनमें खलबली मच गयी। आनन-फानन में गर्भवती को अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद डाक्टर व कर्मचारी फरार हो गये।

इसकी जानकारी होने पर परिजन अस्पताल गेट पर हल्ला-हंगामा करने लगे। इसकी सूचना पर रात को सदर कोतवाली पुलिस पहुंची। पुलिस गर्भवती को लेकर मेडिकल कालेज की इमरजेंसी पहुंची, जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अगले दिन महिला पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। गुयवार को क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. विशाल चौधरी ने अस्पताल का निरीक्षण किया, जहां अस्पताल बंद पाया गया। बीएएमएस चिकित्सक डॉ. कुलभूषण सिंह ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय में पंजीकरण कराया था, लेकिन वह 31 मार्च-25 को समाप्त हो गया। इसके बाद भी अस्पताल का संचालन किया जा रहा था। विभाग ने चिकित्सक के खिलाफ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा। कोई जवाब नहीं मिलने पर क्षेत्रीय आयूर्वेदिक अधिकारी डा. विशाल चौधरी के नेतृत्व में टीम ने सोमवार को स्वास्थ्य हास्पिटल को सील कर दिया। अस्पताल पर नोटिस चस्पा कर स्पष्टीकरण मांगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।