Severe Storm in Deoria District Causes Fatalities and Crop Damage तेज आंधी-पानी से दीवार गिरी, महिला की मौत, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsSevere Storm in Deoria District Causes Fatalities and Crop Damage

तेज आंधी-पानी से दीवार गिरी, महिला की मौत

Deoria News - देवरिया जिले में शाम करीब तीन बजे तेज आंधी और बारिश आई। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र में दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई। पेड़ गिरने और बिजली के खंभे उखड़ने से कई गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 18 April 2025 09:37 AM
share Share
Follow Us on
तेज आंधी-पानी से दीवार गिरी, महिला की मौत

भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। जिले में करीब तीन बजे कुछ क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। इस दौरान श्रीरामपुर थाना क्षेत्र में दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई। आंधी के चलते कई जगह पेड़ गिर गए। कुछ जगह बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर भी उखड़ गए हैं। इसके चलते बिजली आपूर्ति बाधित है। जिले के कुछ क्षेत्रों में गुरुवार की शाम तेज आंधी आई। उसी दौरान श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के नियरवा गांव में ईंट की दीवार गिरने से अनिता चौहान (40) पत्नी मंजेश चौहान बुरी तरह से घायल हो गई। आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपाररानी लेकर पहुचे जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। आंधी-पानी के कारण भिंगारी प्रतापपुर मार्ग पर दर्जन भर पेड़ गिरने से करीब एक घंटे आवागमन बाधित रहा। विद्युत पोल टूटने से कई गांव की आपूर्ति ठप हो गई। कई गांवों में पेड़ उखड़ गए। कुछ जगह पेड़ की डालिया टूट गई, खोंप वह झोपड़ियां उलट गई।

बंगरा बाजार हरेराम चौराहा मार्ग पर पड़री के पास कई पेड़ और उसकी डालियां टूट कर गिर गई। यहां कई जगह विद्युत पोल तथा तार भी टूट कर गिरे हैं। भिंगारी बाजार चकिया कोठी भवानी छापर मार्ग पर भी पेड़ गिरने से आवागमन ठप हो गया। खेतों में गेहूं के बोझे दूर तक आंधी में उलट चले गए। बंगरा, उड़ियानपुर, पड़री, रहीमपुर, परासिया छितनी सिंह, चकिया कोठी, जगदीशपुर, भोतपुरा आदि गांवों में झोपड़ियां उलट गई और पेड़ भी गिर पड़े। आंधी के बाद विद्युत उपकेंद्र भिंगारी से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है।

दरवाजे पर रखा गेहूं व खेत में काटा डंठल भी भींगा, फसलों को क्षति

बारिश के चलते कुछ लोगों के दरवाजे पर रखा गेहूं और खेत में काटकर छोड़ा ठंडल भींग गया। बार- बार मौसम बदलने से फसलों को खराब होने की आशंका बढ़ गयी है और उन्हे ओला पड़ने की आशंका सताने लगी है। तरकुलवा संवाद अनुसार गुरुवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे अचानक मौसम ने करवट बदली। कुछ देर बाद ही आंधी- पानी शुरू हो गयी। बे-मौसम की बारिश से किसानों को फसल खराब होने की चिंता सताने लगी। दरवाजे पर आये गेहूं को भींगने से बचानें में किसान लग गये। आंधी-पानी का सबसे अधिक प्रभाव जिले के उत्तरी व पूर्वी क्षेत्र में पड़ा। बादलों की गरज- तड़प व तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी। इससे गेहूं की तैयार फसल खेतों में लोट गई । तेज हवाओं से आम का टिकोरा भी काफी मात्रा में गिर गया। बे-मौसम की बारिश से अचानक गेहूं की कटाई में लगे कंबाइन मशीन पर ब्रेक लग गया। अब फसल गिरने से कटाई व मड़ाई में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। किसान रामबृक्ष, रमेश, साक्षी, मिथिला, इंद्रासन, राजेंद्र शर्मा, महंगू भगत, अशरफ ने कहाकि बार-बार बे-मौसम बरसात ने किसानों की कमर तोड़ दिया है। गेहूं की कटाई और मड़ाई में अधिक खर्च होगा तथा गेहूं के दाने काले पड़ने से उसे सस्ते में बेचना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।