सड़क हादसे में किशोर की मौत
Deoria News - सुरौली थाना क्षेत्र के कुरना नाले के समीप रविवार सुबह सड़क हादसे में 17 वर्षीय किशोर पवन राजभर की मौत हो गई। वाहन की ठोकर से गंभीर रूप से घायल होने पर उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया,...

सुरौली, हिन्दुस्तान संवाद। देवरिया- रुद्रपुर मार्ग पर कुरना नाले के समीप रविवार की सुबह सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सुरौली थाना क्षेत्र के उसरा बाजार निवासी पवन राजभर(17) पुत्र हरिवंश कहीं जाने के लिए रविवार की सुबह निकला था, अभी वह देवरिया-रुद्रपुर मार्ग पर कुरना नाले के समीप पहुंचा था कि किसी वाहन ने उसे ठोकर मार दिया। हादसे में वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उधर मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।