सड़क हादसे में आशा कार्यकत्री की मौत, कोहराम
Deoria News - मदनपुर में एक आशा कार्यकत्री सुशीला देवी, जो अपनी बेटी के विदाई का सामान खरीदने गई थीं, सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गईं। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं...

मदनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बिटिया के विदाई का सामान खरीदने गयी आशा कार्यकत्री सड़क हादसे में गुरूवार की शाम को घायल हो गयी, स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कालेज भेजवाया,जहां से गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी।
मदनपुर कस्बा के शेख टोल वार्ड निवासिनी सुशीला देवी पत्नी स्व.गनेश आशा कार्यकत्री थी। अपने बेटी के विदाई का सामान खरीदने गुरूवार शाम को वह चौराहे पर गयी थीं। सामान खरीदकर वापस घर लौटते समय उन्हे किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयीं।
स्थानीय लोगों ने उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया,जहां उसकी हालत गंभीर देख गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखुपर ले जाते समय रास्ते में ही सुशीला की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतका के परिवार की माली हालत ठीक नही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।