Wheat Purchase Target Challenged as Traders Rush to Farmers Doorsteps व्यापारियों की खरीद से गेहूं खरीद का लक्ष्य मुश्किल, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsWheat Purchase Target Challenged as Traders Rush to Farmers Doorsteps

व्यापारियों की खरीद से गेहूं खरीद का लक्ष्य मुश्किल

Deoria News - देवरिया में व्यापारियों की खरीदारी से किसानों के गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा होना मुश्किल हो गया है। कटाई शुरू होने पर व्यापारियों ने सरकारी दर पर गेहूं खरीदना शुरू कर दिया है। शासन ने लक्ष्य पूरा नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 16 April 2025 09:28 AM
share Share
Follow Us on
व्यापारियों की खरीद से गेहूं खरीद का लक्ष्य मुश्किल

देवरिया, निज संवाददाता। व्यापारियों की खरीदारी से गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा होना मुश्किल हो गया है। किसानों के दरवाजे पर पहुंच व्यापारी सरकारी दर पर गेहूं खरीदने लगे हैं। कटाई शुरू होने के साथ ही व्यापारियों ने गेहूं खरीद तेज कर दिया है। हालांकि शासन ने लक्ष्य पूरा होना मुश्किल देख गेहूं खरीद में ढ़ील दी है। वहीं किसानों के दरवाजे से गेहूं खरीदने को 28 मोबाइल क्रय केन्द्र भी बनाया गया है। गेहूं की कटाई शुरू होने के साथ ही बिचौलिया भी काफी सक्रिय हो गये हैं। वह किसानों के दरवाजे पर पहुंच गेहूं खरीद रहे हैं। क्रय केन्द्रों पर 2425 रूपया कुंतल गेहूं खरीदा जा रहा है। कटाई शुरू होने पर व्यापारी किसानों के दरवाजे से सौ- डेढ़ सौ रूपया कुंतल कम पर गेहूं खरीद रहे थे, लेकिन सरकारी क्रय एजेसिंयों द्वारा किसानों के दरवाजे से गेहूं खरीदने व लक्ष्य पूरा करने को 28 मोबाइल क्रय केन्द्र बनाने से व्यापारी भी सरकारी मूल्य पर गेहूं खरीदने लगे हैं। शासन ने जिले को 10 लाख 20 हजार कुंतल गेहूं खरीदने का लक्ष्य दिया है, इसके लिए 97 क्रय केन्द्र बनाये गये हैं। पहले किसानों का आनलाइन पंजीकरण के बाद सत्यापन करना अनिवार्य किया गया था, लेकिन लक्ष्य पूरा होना मुश्किल देख बिना सत्यापन के गेहूं बेचने की छूट दी गयी है। क्रय केन्द्र प्रभारी बड़े किसानों से संपर्क कर क्रय केन्द्रों पर गेहूं बेचने को प्रेरित कर रहे हैं। वहीं बिचौलियों की सक्रियता को रोकने व अवैध खरीद पर शिकंजा कसने को खाद्य विभाग व मंडी समिति के संयुक्त सचल दल द्वाारा खाद्यान की दुकानों पर छापेमारी कर स्टॉक सत्यापन किया जा रहा है। व्यापारी पिकप, ट्राली के साथ कांटा लेकर किसानों के दरवाजे पर पहुंच सरकारी मूल्य पर गेहूं खरीद रहे हैं। हालांकि कई व्यापारी जिस कांटे से गेहूं तौल कर रहे हैं उसका बाट माप विभाग से सत्यापन, मुंहर नहीं लगा है, जिससे तौल में गड़बड़ी की आशंका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।