अलीगंज सीएचसी पर शासन से मिली दो एम्बुलेंस
Etah News - नई दिल्ली में आयोजित 4वीं खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स 2025 में एटा के सेवानिवृत वरिष्ठ प्रबंधक अनुज यादव ने 65 वर्ष आयु वर्ग में 100 मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड और त्रिपदकूद में कास्य पदक जीते। उन्होंने छह...

उप क्रीड़ा अधिकारी पूजा भट्ट ने बताया कि नई दिल्ली के कॉमनगेम्स विलेज में खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ने 4वीं खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स 2025 का आयोजन 11 से 13 अप्रैल तक हुआ, जिसमें एटा के सेवानिवृत वरिष्ठ प्रबंधक अनुज यादव ने 65वर्ष आयु वर्ग में प्रतिभाग किया। इसमें उन्होंने 100 मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड और त्रिपदकूद में कास्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनको राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रदान की गई है। चैंपियनशिप में देशभर से अलग-अलग राज्यों से दो हजार खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस जीत के साथ ही अनुज यादव अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए चयनित हो गये हैं। उन्होंने छह वर्षों में 23 पदक हासिल किए हैं, जिसमें 12 स्वर्ण, पांच रजत और 6 कास्य पदक शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।