Attempted Burglary at Canara Bank in Chamakari Village Thieves Flee with Equipment गांव चमकरी स्थित केनरा बैंक में घुसे चोर, लॉकर तक नहीं पहुंच पाए , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsAttempted Burglary at Canara Bank in Chamakari Village Thieves Flee with Equipment

गांव चमकरी स्थित केनरा बैंक में घुसे चोर, लॉकर तक नहीं पहुंच पाए

Etah News - गांव चमकरी स्थित केनरा बैंक में चोरों ने चोरी का प्रयास किया। ताला तोड़ने के बाद लॉकर तक नहीं पहुंच सके। पकड़े जाने के डर से शातिर चोर डीबीआर और राउटर ले गए। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 25 March 2025 07:55 PM
share Share
Follow Us on
गांव चमकरी स्थित केनरा बैंक में घुसे चोर, लॉकर तक नहीं पहुंच पाए

गांव चमकरी स्थित केनरा बैंक में चोर ताला तोड़कर घुस गए। लॉकर तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो सके। पकड़े जाने के डर के चलते शातिर चोर डीबीआर, राउटर को ले गए। सुबह ताले टूटे हुए मिलने के बाद पुलिस को जानकारी दी गई। जानकारी पर बैंक मैनेजर भी पहुंच गए। मामले की तहरीर मैनेजर ने चोरों के विरूद्ध दी है। आगरा रोड स्थित गांव चमकरी में केनरा बैंक की शाखा है। इसमें सोमवार रात को चोरों ने चोरी का प्रयास किया। ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने चोरी का प्रयास किया। लॉकर तक नहीं पहुंच पाए। चोरी करने में चोर कामयाब नहीं हो पाए। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गए। पकड़े जाने की डर के कारण शातिर डीबीआर, राउटर चोरी कर ले गए। सुबह बैंक के ताले टूटे हुए मिले और पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी पर कोतवाली देहात पुलिस पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले की जानकारी मैनेजर विकास कुमार भी पहुंच गए। बैंक में जानकारी करने के बाद बताया कि बैंक से चोर डीबीआर, राउटर ले गए है। इसके अलावा कुछ भी बैंक से चोरी नहीं हुआ है। मामले की तहरीर दे दी है। चर्चा है कि गांव के ही कुछ लोगों पर चोरी का शक जताया जा रहा है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। एसएचओ कोतवाली देहात आरके सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई थी चोरों को तलाश किया जा रहा है।

कोतवाली देहात से कुछ दूरी पर बैंक

कोतवाली देहात थाना सड़क पर पड़ता है तो वही केनरा बैंक की शाखा डेढ सौ-दो सौ मीटर अंदर है। इसके बाद भी बेखौफ चोरों ने घटना को अंजाम दिया। गनीमत रही कि चोर चोरी करने में सफल नहीं हो सके। बैंक मैनेजर की मानें तो चोर मुख्य लॉकर तक नहीं पहुंच पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।