CT Scan Machine Launched to Enhance Health Services in District मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन मशीन शुरू, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsCT Scan Machine Launched to Enhance Health Services in District

मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन मशीन शुरू

Etah News - राज्यमंत्री संदीप सिंह ने मेडिकल कालेज में सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ किया। यह मशीन जिले के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को सशक्त बनाएगी और गंभीर रोगों का शीघ्र निदान संभव करेगी। मरीजों को अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 7 May 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन मशीन शुरू

राज्यमंत्री बेसिक शिक्षा विभाग संदीप सिंह ने बुधवार को मेडिकल कालेज में सीटी स्कैन का फीता काटकर सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक मारहरा वीरेन्द्र सिंह लोधी, जिलाध्यक्ष संदीप जैन, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी श्याम नारायण सिंह सहित अन्य अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सशक्त एवं सुलभ बनाने की दिशा में सीटी स्कैन मशीन मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि यह सुविधा न केवल जिले के लोगों को उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी। बल्कि गंभीर रोगों के शीघ्र निदान में भी सहायक सिद्ध होगी।

राज्य सरकार का उद्देश्य है कि आमजन को बिना किसी आर्थिक बोझ के आधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हों। इसी क्रम में इस सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ एक बड़ी उपलब्धि है। यह सेवा अब मरीजों के लिए 24x7 उपलब्ध रहेगी। डीएम प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि पूर्व में जिले के मरीजों को सीटी स्कैन के लिए बड़े शहरों में जाना पड़ता था, जिससे समय और धन दोनों की हानि होती थी। अब स्थानीय स्तर पर यह सुविधा मिलने से न केवल उपचार में गति आएगी। बल्कि आपात स्थितियों में जान बचाने में भी मदद मिलेगी। सीटी स्कैन मशीन से आघात, ब्रेन स्ट्रोक, कैंसर, आंतरिक रक्तस्त्राव, फेफड़ों के संक्रमण बीमारियों का शीघ्र और सटीक निदान संभव हो सकेगा। कॉलेज प्राचार्य डा.रजनी पटेल ने बताया कि सरकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री बाल स्वास्थ्य योजना, एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े पात्र मरीजों को यह सेवा निशुल्क प्रदान की जाएगी। सामान्य मरीजों के लिए भी न्यूनतम दरें निर्धारित की गई हैं। सीडीओ डा. नागेन्द्र नारायण मिश्र, एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एडीएम न्यायिक रमेश मौर्य, प्राचार्य मेडीकल कॉलेज डा. रजनी पटेल, सीएमओ डा. यूके त्रिपाठी, बीएसए दिनेश कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।