DPRO Inspects Sanitation Workers Amid Disease Control Campaign Several Suspended संचारी रोग अभियान के प्रति लापरवाही बरतने वाले 06 सफाई कर्मी निलंबित , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsDPRO Inspects Sanitation Workers Amid Disease Control Campaign Several Suspended

संचारी रोग अभियान के प्रति लापरवाही बरतने वाले 06 सफाई कर्मी निलंबित

Etah News - डीपीआरओ मोहम्मद जाकिर ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान सफाई कर्मियों की लापरवाही पर कार्रवाई की। बुधवार को पांच सफाई कर्मियों को निलंबित किया गया और चार का वेतन काटा गया। सफाई कर्मी डीपीआरओ पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 23 April 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
संचारी रोग अभियान के प्रति लापरवाही बरतने वाले 06 सफाई कर्मी निलंबित

ग्राम पंचायतों में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान का डीपीआरओ रुटीन निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मियों पर निरंतर कार्रवाई कर रहे हैं। बुधवार को डीपीआरओ ने पांच सफाई कर्मियों को निलंबित करने के साथ चार सफाई कर्मियों का वेतन काटा है। बुधवार को डीपीआरओ मोहम्मद जाकिर ने ब्लॉक अलीगंज, जैथरा एवं सकीट की कई ग्राम पंचायतों में चल रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान सकीट ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिश्री में सफाई कर्मी मनोज कुमार, भरतोली में जय कुमार, मिर्जापुर सई में अर्जुन कुमार एवं अजय कुमार अनुपस्थित मिले। जिसे लेकर डीपीआरओ ने चारों सफाई कर्मियों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही अलीगंज में सफाई कर्मी राजीव एवं जैथरा में रामनरेश के अनुपस्थित मिलने पर उन्हे भी निलंबित कर दिया। इसके साथ ही अलीगंज, जैथरा एवं शीतलपुर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में तैनात राजेश, मनोज, संजय, सीमा देवी का एक दिन का वेतन काटा है।

कार्यवाई से परेशान सफाई कर्मी पहुंचे विकास भवन

एटा। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान डीपीआरओ द्वारा की जा रही निलंबन एवं वेतन कटौती की कार्रवाई से परेशान होकर बुधवार को ग्राम पंचायतों के सफाई कर्मी विकास भवन पहुंचे। सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र से मिलकर उन्होंने डीपीआरओ मोहम्मद जाकिर पर अनुचित कार्रवाई करने का अरोप लगाया। सफाई कर्मियों की शिकायतें सुन सीडीओ जांच कराकर मामले की सत्याता जानने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।