GLA University Organizes Science Exhibition at Adarsh Inter College कौशल विकास मिशन के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsGLA University Organizes Science Exhibition at Adarsh Inter College

कौशल विकास मिशन के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

Etah News - जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा ने कौशल विकास मिशन के तहत आदर्श इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया। इसमें 16 ग्रुप ने अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को प्रथम,...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 20 Jan 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
कौशल विकास मिशन के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा ने कौशल विकास मिशन के तहत आदर्श इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कराया गया। प्रदर्शनी में 16 ग्रुप ने अपने-अपने प्रोजेक्ट दिखाएं। प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक संजीव अग्रवाल ने किया। प्रदर्शनी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट प्रथम, भूकंप रोधी मॉडल द्वितीय, धातुओं के प्रसार को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। अन्य छात्रों के मिसाइल लॉन्चर, हृदय रोग संबंधी, वनों को बचाने के लिए, प्रदूषण रोकथाम के लिए भी प्रोजेक्ट सजाये गए। प्रबंधक संजीव अग्रवाल ने छात्रों ने बनाए प्रोजेक्ट को देखकर उन्हें बधाई दी। आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित भी किया। प्रधानाचार्य अजय मोहन शर्मा, जीएलए यूनिवर्सिटी से योगेंद्र कुमार, शिवेंद्र सिंह आलोक बलेचा, पवन कुमार, नारायण सिंह, उदयवीर सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, हरेंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक पांडे, कुलदीप सिंह, विजय पाठक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।