Jaithra s 50-Bedded Critical Care Unit Ready for Operation जैथरा में 50 बैड की क्रिटिकलकेयर हैंडओवर, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsJaithra s 50-Bedded Critical Care Unit Ready for Operation

जैथरा में 50 बैड की क्रिटिकलकेयर हैंडओवर

Etah News - जैथरा में 50 बैडेड क्रिटिकल केयर यूनिट तैयार हो गई है। स्वास्थ्य विभाग को यूनिट का हैंडओवर कर दिया गया है। अब चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाएगी। यह यूनिट गंभीर मरीजों के लिए बेहतर...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 29 March 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
जैथरा में 50 बैड की क्रिटिकलकेयर हैंडओवर

जैथरा में 50 बैडेड क्रिटिकल केयर यूनिट बनकर तैयार हो गई है। कार्यदायी संस्था ने शुक्रवार को यूनिट का हैंडओवर स्वास्थ्य विभाग को दिया है। यूनिट निर्माण कार्य पूर्ण होने पर स्वास्थ्य विभाग ने शासन को हैंडओवर किए जाने की सूचना दी है, जिसके बाद शासन से यूनिट संचालन को चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती किए जाने को प्रस्ताव भेजा गया है। सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि डेढ़ वर्ष से जैथरा में बन रही क्रिटिकल केयर यूनिट बनकर तैयार हो गई है। इस यूनिट में 50 गंभीर मरीजों को भर्ती कर उपचार देने की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग से तैयार हुई यूनिट को स्वास्थ्य विभाग के लिए हैंडओवर कर दिया गया है। जिसकी सूचना शासन को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि 50 बैड की क्रिटिकल केयर यूनिट में अब चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य कर्मचारियों की तैनाती की जानी है। चिकित्सक, स्टाफ की तैनाती होने के बाद यूनिट में मरीजों को भर्ती कर उपचार दिये जाने का कार्य पूर्ण हो सकेगा। सीएमओ ने बताया कि क्रिटिकल केयर यूनिट निर्माण से जैथरा, अलीगंज के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। यहां पर सड़क हादसों में गंभीर रूप से घायल होने वाले लोगों को भर्ती कर उपचार दिया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।