Jeep Accident Claims Life of Young Man Family Injured in Highway Collision खड़े कंटेनर में घुसी जीप, एक युवक की हुई मौत, मचा कोहराम , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsJeep Accident Claims Life of Young Man Family Injured in Highway Collision

खड़े कंटेनर में घुसी जीप, एक युवक की हुई मौत, मचा कोहराम

Etah News - एक युवक की जीप के खड़े कंटेनर से टकराने से मौत हो गई। आरोप है कि जीप सवार साथी भाग गया था, लेकिन बाद में पुलिस के सामने आया। दूसरी घटना में, हाइवे पर एक वाहन ने बाइकसवार दंपति और उनके बेटे को टक्कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 22 April 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on
खड़े कंटेनर में घुसी जीप, एक युवक की हुई मौत, मचा कोहराम

खड़े कंटेनर में जीप घुस गई। जीप में बैठे एक युवक की मौत हो गई। आरोप है कि दुर्घटना के बाद साथी भाग गया। हालांकि बाद में युवक पुलिस के सामने आया। हाइवे पर वाहन की चपेट में बाइकसवार दंपति, बेटा घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज लाया गया है। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे पिता कोतवाली अलीगंज के गांव नगला किंदर निवासी श्याम सिंह ने बताया कि सोमवार शाम को बेटा अरविंद यादव (29) को गांव का ही युवक प्रदीप अपने साथ ले गया। किसी काम की बात कहते हुए जीप अपने साथ ले गया था। सोमवार रात करीब तीन बजे अलीगंज-दरियाबगंज रोड गांव गढ़ी ढकपुरा के पास खड़े कंटेनर में जीप टकरा गई। टक्कर लगने से बेटा अरविंद गंभीर घायल हो गए। गंभीर हालत देख स्वास्थ्य केन्द्र अलीगंज से सैफई रेफर कर दिया। बताया कि जीप सवार छोड़कर भाग गया।

हालांकि बाद में पुलिस को मिल गया है। दूसरी तरफ मंगलवार सुबह हाइवे पर गांव सैंथरी के पास वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से भूपेश, पत्नी पूजा, पांच साल का बेटा अर्पित निवासी जोगा थाना भोगांव मैनपुरी घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज लाया गया। घायल भूपेश ने बताया कि घर से दिल्ली जा रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।