Mother Arrested for Killing Innocent Daughter Over Domestic Dispute मासूम की हत्या करने वाली आरोपी मां को पुलिस ने भेजा जेल , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsMother Arrested for Killing Innocent Daughter Over Domestic Dispute

मासूम की हत्या करने वाली आरोपी मां को पुलिस ने भेजा जेल

Etah News - पुलिस ने महिला विनीता को गिरफ्तार किया है, जिसने पति से विवाद के चलते अपनी मासूम बेटी की हत्या की। हत्या का मामला थाना बागवाला में दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम हुआ, जिसमें गला दबाकर हत्या का...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 1 May 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
मासूम की हत्या करने वाली आरोपी मां को पुलिस ने भेजा जेल

मासूम बेटी की हत्या करने वाली महिला को पुलिस ने पकड़ लिया। कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा है। पुलिस का दावा है कि पति से विवाद के चलते महिला ने बेटी की गला दबाकर हत्या की थी। मामले की जांच चल रही है। बता दें कि थाना बागवाला के गांव ईशेपुर निवासी विनीता पत्नी अमित ने सोमवार रात को मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या की थी। अगले दिन शव का पोस्टमार्टम हुआ। इसमें गला दबाकर हत्या होना आया। इसके बाद मामले में दादा दिनेश निवासी रतरोई थाना गंगीरी जिला अलीगढ ने पुत्रवधु के विरूद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई।

मामले में बागवाला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरूवार को आरोपी महिला को गोला सरजनपुर पुलिया के पास करतला चौराहा से पकड़ा। कानूनी कार्रवाई के बाद पुलिस ने महिला को जेल भेजा है। एसएचओ बागवाला अखिलेश कुमार दीक्षित ने बताया कि महिला को पकड़कर जेल भेजा गया है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि पति से विवाद के चलते महिला ने कदम उठाया है इसके साथ ही मानसिक रूप से परेशान भी थी। मामले की जांच चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।