New CT Scan Machine Arrives at Medical College for Enhanced Patient Care मेडिकल कालेज में सीटी स्केन जांच हुई शुरू, नई बिल्डिंग में लगने को आई दूसरी मशीन , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsNew CT Scan Machine Arrives at Medical College for Enhanced Patient Care

मेडिकल कालेज में सीटी स्केन जांच हुई शुरू, नई बिल्डिंग में लगने को आई दूसरी मशीन

Etah News - गुरुवार को मेडिकल कालेज में दूसरी सीटी स्केन मशीन नई बिल्डिंग में पहुँच गई है। प्राचार्य डा. रजनी पटेल के प्रयासों से इसे जल्द स्थापित किया जाएगा। दो दिन पूर्व सीटी स्कैन जांच की सुविधा शुरू हुई थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 27 March 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कालेज में सीटी स्केन जांच हुई शुरू, नई बिल्डिंग में लगने को आई दूसरी मशीन

गुरुवार को मेडिकल कालेज में दूसरी सीटी स्केन मशीन नई बिल्डिंग में लगने के लिए पहुंच गई है, जिसको जल्द से जल्द लगाये जाने का कार्य प्राचार्य डा. रजनी पटेल के प्रयासों से तेज हो गये हैं। मेडिकल कालेज प्राचार्य ने बताया कि मेडिकल कालेज में मरीजों को सीटी स्कैन जांच सुविधा मिलने की शुरूआत दो दिन पूर्व हो चुकी है। शासन से भेजे गये रेडियोलॉजिस्ट डा. राजीव मोदी मरीजों की सीटी स्कैन जांच का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि छह माह पूर्व लगभग लगकर तैयार सीटी स्कैन मशीन शुरू करा दी गई है। दूसरी ओर नई बिल्डिंग में लगाये जाने के लिए शासन से दूसरी सीटी स्कैन मशीन भी गुरुवार को जनपद में भेज दी गई है। प्राचार्य ने बताया कि दूसरी सीटी स्कैन मशीन प्रथम फ्लोर पर लगाये जाने का कार्य सीएमएस डा. एस चंद्रा की देखरेख में कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द दूसरी सीटी स्कैन मशीन की शुरूआत कराये जाने का उनका प्रयास है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।