Southanchal Electricity Distribution Corporation Implements Protection Devices to Prevent Transformer Overloading ट्रांसफार्मरों को खराब होने से बचाएगी फ्यूज सेल एवं टाइल लैस यूनिट , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsSouthanchal Electricity Distribution Corporation Implements Protection Devices to Prevent Transformer Overloading

ट्रांसफार्मरों को खराब होने से बचाएगी फ्यूज सेल एवं टाइल लैस यूनिट

Etah News - दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम ट्रांसफार्मरों के ओवरलोडिंग से बचाने के लिए विशेष सुरक्षा डिवाइस लगा रहा है। इससे ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में हर साल करोड़ों का नुकसान कम होगा। एटा शहर में 854...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 14 April 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
ट्रांसफार्मरों को खराब होने से बचाएगी फ्यूज सेल एवं टाइल लैस यूनिट

एटा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम बिजली आपूर्ति बेहतर करने के लिए एवं ट्रांसफार्मरों को ओवरलोड होकर खराब होने से बचाने के लिए उनमें विशेष प्रकार का सुरक्षा डिवाइस लगावा रहा है। इससे ओवरलोड होने पर ट्रांसफार्मरों को खराब होने से बचाया जा सकेगा। इस डिवाइस के लगने के बाद विद्युत वितरण निगम को हर साल ट्रांसफार्मर खराब होने पर खर्च किए जाने वाले करोड़ों के नुकसान छुटकारा मिल सकेगा। विद्युत वितरण मंडल के एसई मनोज कुमार ने बताया कि गर्मी के दिनों में ओवरलोडिंग और तार जलने के कारण ट्रांसफार्मरों को खराब होने से बचाने के लिए जिले में सभी प्रकार के ट्रांसफार्मरों में एचटी/एलटी प्रोटेक्शन डिवाइस लगाई जा रही है। इस डिवाइस में फ्यूज सेल और टाइल लेस यूनिट लगाई जा रही है। इन डिवाइस के लगने से ट्रांसफार्मरों को ओवरलोडिंग और तार जलने के कारण खराब होने से बचाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि एटा शहर में 1000 केवीए के 01 ट्रांसफार्मर पर टाइल लेस यूनिट लगाई गई है, साथ ही फ्यूज सेल व टाइल लेस डिवाइस 630 केवीए के 12, 400 केवीए के 99, 250 केवीए के 97 तथा 100 केवीए के 645 सहित कुल 854 ट्रांसफार्मरों पर लगाई जा रही है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के 174 ऐसे ट्रांसफार्मरों पर एचटी/एलटी प्रोटेक्शन डिवाइस लगाई जा रही है, जहां ट्रांसफार्मरों पर लोड अधिक है। इसके अलावा जिले के अंदर 800 ट्रांसफार्मरों पर एचटी/एलटी प्रोटेक्शन डिवाइस लगाया जाना प्रस्तावित है। एसई ने बताया कि दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा ने कार्यदायी संस्था के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के ट्रांसफार्मरों में प्रोटेक्शन डिवाइस लगाने का कार्य शुरू कर दिया है।

पिछले वर्ष शहर में इतने खराब हुए थे ट्रांसफार्मर

एटा। पिछले वर्ष गर्मियों के दिन में ट्रांसफार्मर खराब होते रहते थे। शहर के अंदर 22 ट्रांसफार्मर खराब हुए थे। इनकी कीमत दो करोड़ रुपये से अधिक रही होगी। उन्होंने बताया कि एचटी/एलटी प्रोटेक्शन डिवाइज लगने के बाद ट्रांसफार्मर ओवरलोड़ एवं तार जलने के कारण खराब नहीं होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।