बाइक सवार की मौत मामले में वाहन चालक पर मुकदमा
Firozabad News - शिकोहाबाद के पास एक बाइक सवार युवक विक्रम सिंह की वाहन से टकराने के बाद मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ तिलक समारोह से लौट रहा था जब वाहन ने उन्हें टक्कर मारी। विक्रम को गंभीर हालत में अस्पताल ले...

शिकोहाबाद के पास नेशनल हाइवे पर शुक्रवार की रात वाहन के रौंदने से बाइक सवार युवक की मौत के मामले में मृतक के भाई ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। विकम सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी आदर्श नगर रूप 11 अप्रैल को अपने दोस्त रिंकू व मोनू के साथ तिलक समारोह में शामिल होने के लिए सिरसागंज गया था। वह समारोह से वापस लौटकर घर आ रहा था तभी न्यू बजरंग होटल बोझिया के सामने बाइक को साइड में खड़ी कर टॉयलेट करने के लिए खड़े हुये थे। तभी इटावा तरफ से तेज गति व लापरवाही से आ रहे वाहन ने तीनों लोगों को टक्कर मारकर फिरोजाबाद की तरफ भाग गया। हादसे में घायल तीनों लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां विक्रम की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में हालात गंभीर होने पर आगरा ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। मृतक के भाई विक्रान्त सिंह ने वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।