Hanuman Jayanti Celebration Grand Procession in Pothia with Community Participation तैयबपुर देवी चौक हनुमान मंदिर से निकाली गयी शोभा यात्रा, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsHanuman Jayanti Celebration Grand Procession in Pothia with Community Participation

तैयबपुर देवी चौक हनुमान मंदिर से निकाली गयी शोभा यात्रा

पोठिया। निज संवाददाता तैयबपुर देवी चौक हनुमान मंदिर निकाली गयी शोभा यात्रातैयबपुर देवी चौक हनुमान मंदिर निकाली गयी शोभा यात्रातैयबपुर देवी चौक हनुमान

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 14 April 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
तैयबपुर देवी चौक हनुमान मंदिर से निकाली गयी शोभा यात्रा

पोठिया, निज संवाददाता । पोठिया के तैयबपुर देवी चौक हनुमान मंदिर से हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकाल कर क्षेत्र में भ्रमण से माहौल भक्तिमय हो गया। शोभा यात्रा में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिर कुमार दास, भाजपा नेता संजय उपाध्याय, निरंजन राय, अधिवक्ता केशव यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। पोठिया के कस्बाकलियागंज पंचायत स्थित देवी चौक पर अवस्थित हनुमान मंदिर में धूमधाम से हनुमान जयंती मनाया गया। शोभा यात्रा में डूबानोची, फाला, मिर्जापुर,सारोगारा, तैयबपुर, कलियागंज, गोरीहाट, कोवाबाड़ी, हल्दीबाड़ी सहित दर्जनों गांव टोला से आए हनुमान भक्तों ने हनुमान जयंती जुलूस के साथ कालियागंज, शिव मंदिर, गोरीहाट, चीचुआबाड़ी चौक, होता हुआ कोवाबाड़ी शिव मंदिर, हनुमान मंदिर, सेठाबाड़ी काली मंदिर होते हुए देवी चौक हनुमान मंदिर पहुंचा। जहां मंदिर कमेटी की ओर से महा प्रसादी का वितरण किया गया। पिछले गुरुवार से मंदिर में पंडित विजय कुमार झा,दिगंबर झा द्वारा रामायण पाठ शुरू किया गया था। शनिवार को रामायण आरती तथा हवन अनुष्ठान भी किया गया। इस मौके पर कस्बाकलियागंज पंचायत के मुखिया नइमुल हक,सरपंच नौशाद आलम सहित दर्जनों मुस्लिम युवकों ने जुलूस में शामिल सैकड़ों हनुमान भक्तों को ठंडा पिलाकर स्वागत किया। वहीं कोवाबाड़ी शिव मंदिर व हनुमान में भी भक्तों का स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में सुरक्षा के लिए एसडीपीओ 2 मंगलेश कुमार,पोठिया थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अंजय अमन सहित दर्जनों महिला पुरुष पुलिस बल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।