Celebrating Dr B R Ambedkar s 134th Birth Anniversary with Grand Feast and Procession आज निकलेगी बीआर अंबेडकर की भव्य शोभायात्रा, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsCelebrating Dr B R Ambedkar s 134th Birth Anniversary with Grand Feast and Procession

आज निकलेगी बीआर अंबेडकर की भव्य शोभायात्रा

Shamli News - शहर में 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के 134वें जन्मोत्सव पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। भंडारे के बाद भव्य शोभायात्रा आंबेडकर प्रतिमा स्थल से शुरू होकर विभिन्न स्थानों से होते...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 14 April 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on
आज निकलेगी बीआर अंबेडकर की भव्य शोभायात्रा

शहर में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी संविधान के निर्माता विश्व रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के 134वें जन्मोत्सव पर 14 अप्रैल को शहर के आंबेडकर चौक निकट रोडवेज बस स्टैंड के पास आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। विशाल भंडारा के बाद भव्य शोभायात्रा आंबेडकर प्रतिमा स्थल से प्रारंभ होकर विजय चौक, नौकुआ, बरखंडी, नंदू प्रसाद, छात्रावास, बड़ी माता मंदिर, बीच की आल, बड़ीआल, बेंड मार्केट, भिक्की मोड, शिव चौक, गांधी चौक, बड़ा बाजार, कबाडी बाजार, वीवी इंटर कॉलेज रोड, हनुमान रोड, बुढ़ाना रोड से होते हुए आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर समापन होगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख समाजसेवी कुशांक चौहान, वशिष्ठ अतिथि चेयरमैन अरविंद संगल, विजय कौशिक शामिल रहेगे। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से झांकी डॉ भीमराव आंबेडकर , भगवान वाल्मीकि, भगवान रविदास, मीराबाई रविदास, कबीर दास, आंबेडकर के माता-पिता, आंबेडकर और रमाबाई, बौद्ध भिक्षु, एक प्रमुख रथ, बैंड बाजे ढोल नगाड़ों के साथ भव्य रूप से शहर में निकाली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।