अगरौला कला में पीएसी तैनात, पुलिस ने फ्लैग मार्च किया
Amroha News - हसनपुर, संवाददाता क्षेत्र के गांव अगरौला कला में पीएसी तैनात कर दी गई है। रविवार को कोतवाली पुलिस ने भी गांव में फ्लैग मार्च किया। उधर, गांगटकोला गांव

क्षेत्र के गांव अगरौला कला में पीएसी तैनात कर दी गई है। रविवार को कोतवाली पुलिस ने भी गांव में फ्लैग मार्च किया। उधर, गांगटकोला गांव में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने आंबेडकर पार्क में पड़ा कूड़ा हटवा दिया है। बताया जा रहा है कि अगरौला कला में दलित समाज के लोग डा. आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने का प्रयास कर रहे थे। अधिकारियों ने इसे नई परंपरा बताते हुए प्रतिमा स्थापित करने के लिए साफ मना कर दिया था। चेताया था कि जो कोई नई परंपरा डालेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके मद्देनजर गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है। रविवार को एसएसआई कुमरेश त्यागी के नेतृत्व में पुलिस ने गांव में फ्लैग मार्च किया। उधर, गांगटकोला गांव निवासी दलित समाज के लोगों ने एसडीएम से शिकायत करते हुए कहा था कि आंबेडकर पार्क की भूमि में कई ग्रामीणों का कूड़ा पड़ा हुआ है। रविवार को टीम मौके पर पहुंची और कूड़ा हटा दिया। इस दौरान किसी विरोध का सामना नहीं करना पड़ा। अफसरों का कहना है कि क्षेत्र में पूरी तरह से शांति बरकरार है। किसी गांव में विवाद की कोई स्थिति नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।