दहेज की खातिर किया परेशान, मैसेज कर अपहरण की दे रहा धमकी
Etah News - एटा में एक विवाहिता ने दहेज के लिए उत्पीड़न और अपहरण की धमकी देने का आरोप लगाया है। वंदना ने अपने पति और ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। शादी के बाद दहेज की मांग को लेकर लगातार मानसिक...

एटा। दहेज की खातिर विवाहिता का उत्पीड़न किया। आरोप है कि आरोपी पति लगातार मैसेज कर अपहरण करने की धमकी दे रहा है। मामले में पीड़िता ने ससुरालीजनों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली नगर के मोहल्ला आदर्श नगर शांतिनगर निवासी वंदना पुत्री इन्द्रपाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 08 नवंबर 2019 को डा. शैलेन्द्र कुमार निवासी नगला नरे थाना पिलुआ के साथ की थी। शादी में काफी दहेज दिया था। आरोप है कि दहेज से डा. शैलेन्द्र कुमार, सास मिथिलेश देवी उर्फ गुड्डी देवी, ससुर दिनेश चन्द्र, जेठ धर्मेन्द्र कुमार, मानवेन्द्र सिंह सन्तुष्ट नहीं थे और दहेज में कार की मांग कर रहे हैं। कार न देने पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। कई बार ससुराल मे जाकर पंचायत भी हुई। भाई ने ससुरालीजनों को शान्त करने के लिए शादी के बाद एक लाख रुपये का चैक, मां के द्वारा एक प्लाट की रजिस्ट्री भी करा दी गई परन्तु उसके बाद भी ससुरालीजन उत्पीड़न करते रहे। 21 मई 2023 को शैलेन्द्र कुमार ने शराब के नशे में बुरी तरह से पिटाई की। जेठ ने गर्दन दबाकर मारने का प्रयास किया। पांच अप्रैल को लगातार मैसेज कर रहा है और अपहरण करने की धमकी दे रहा है। पीड़ित अपने मां-बाप के साथ रहती है। लगातार मिल रही धमकी से पीड़िता डरी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।