Young Man Commits Suicide in Datholi Village Amid Family Dispute फूफा के घर आए युवक ने लगाई फांसी, मौत , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsYoung Man Commits Suicide in Datholi Village Amid Family Dispute

फूफा के घर आए युवक ने लगाई फांसी, मौत

Etah News - गांव दतौली में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक, अनिल कुमार, बुआ के घर आया था। परिवार के अनुसार, युवक का एक महिला से विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसे बुआ के घर भेजा गया था। युवक का शव कमरे में लटका...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 8 April 2025 08:13 PM
share Share
Follow Us on
फूफा के घर आए युवक ने लगाई फांसी, मौत

गांव दतौली में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक बुआ के घर पर आया था। युवक की आत्महत्या के पीछे घरवालों ने महिला से विवाद होने की बात कही है। नोएडा से पड़ोस में रहनी वाली महिला से विवाद चल रहा था। इसके चलते घरवालों ने मृतक को बुआ के घर भेज दिया था। मलावन पुलिस को मामले में तहरीर का इंतजार है। नोएडा खजूर कालोनी सेक्टर-45 निवासी अनिल कुमार उर्फ बाबू (24) पुत्र राय सिंह शनिवार को फूफा होतीलाल निवासी दतौली मलावन के घर घूमने आया था। सोमवार शाम को वह कमरे में चला गया। काफी देर बाद भी युवक कमरे से बाहर नहीं आया। कमरे में जाकर देखा। अनिल का शव कमरे में लटका मिला। जानकारी पर मलावन पुलिस मौके पर पहुंच गई।

मलावन पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम गृह भेजा है। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे घरवालों ने बताया कि नोएडा में पड़ोसी महिला से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि पहले से महिला से बात होती थी। भाई का आरोप है कि महिला ने फंसाने की धमकी भी दी थी, जिससे अनिल काफी परेशान था, जिसके चलते घरवालों ने युवक को बुआ के घर पर रहने के लिए भेजा था। एसओ रोहित राठी का कहना है कि मृतक बुआ के घर घूमने आया था। वही पर आत्महत्या की है। मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

घर से निकले युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

एटा। घर से निकले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह खेत पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव लटका देखा और घरवालों को सूचना दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। घरवालों के अनुसार घर में कोई विवाद नहीं था। थाना निधौली कलां के गांव दुल्हा निवासी अंकुश (19) पुत्र कमल सिंह सोमवार रात को घर से निकल गया उसके बाद से वह घर नहीं लौटा। घर न लौटने पर घरवालों को चिंता हुई। अंकुश के मोबाइल पर कॉल की। कॉल नहीं उठी थी। रात-भर घरवालों ने तलाश किया। युवक का पता नहीं चल सका। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर खेत पर पेड़ पर युवक का शव लटका देखा और घरवालों को सूचना दी। शव लटका देख घरवालों में कोहराम मच गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। पिता ने घर में कोई भी विवाद से इंकार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि सोमवार रात को खाना खाने के लिए विवाद हुआ था। एसओ निधौलीकलां संजय राघव का कहना है कि युवक ने आत्महत्या की है। मामले की जांच की जा रही है। घरवालों से जानकारी ली जाएगी। आत्महत्या को लेकर अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।