Young Man Found Hanging in Field Allegations of Murder in Aliganj फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, प्रेम-प्रसंग में हत्या का आरोप , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsYoung Man Found Hanging in Field Allegations of Murder in Aliganj

फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, प्रेम-प्रसंग में हत्या का आरोप

Etah News - अलीगंज के गांव हत्सारी में रविवार सुबह एक युवक का शव खेत में आम के पेड़ पर लटका मिला। युवक के गले में बेल्ट का फंदा था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, दावा है कि महिला के प्रेम-संबंधों के चलते यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSun, 6 April 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, प्रेम-प्रसंग में हत्या का आरोप

अलीगंज। रविवार सुबह गांव हत्सारी में खेत में युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। गले में बेल्ट का फांसी का फंदा बना लगा हुआ था। जानकारी पर पहुंचे घरवालों में शव लटका देख कोहराम मच गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे। भाई ने हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि गांव की महिला से प्रेम-संबंध थे। महिला ने बुलाकर हत्या कराई है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। कोतवाली अलीगंज के गांव हत्सारी में रविवार सुबह खेतों पर जा रहे ग्रामीणों ने आम के पेड़ पर युवक का शव लटका देखा। युवक के गले में बेल्ट का फांसी का फंदा लगा हुआ था। जानकारी पर पहुंचे घरवालों ने शव की पहचान विवेक (23) पुत्र शीशराम के रूप में की। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे बड़े भाई दिनेश ने बताया कि विवेक, वह गुरूग्राम में कोरियर का काम करते थे। शनिवार दोपहर को बिना बताएं विवेक बाइक उठाकर गुरूग्राम से निकल गया था उसके बाद से न तो घर पर पहुंचा और न ही गांव पहुंचा। घरवालों ने कॉल भी की। मोबाइल बंद जा रहा था। बताया कि गांव की ही एक महिला के साथ भाई के प्रेम-संबंध थे। मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताई है। कहना है कि बेल्ट से फांसी लगाकर आत्महत्या नहीं कर सकता है। भाई का कहना है कि महिला की कई अश्लील वीडियो भी है। मामले में मृतक के चाचा रत्नेश ने अलीगंज पुलिस को सूचना दी है। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। थानाप्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर ने बताया कि मामले में जानकारी की जा रही है। युवक का शव पेड़ पर लटका मिला था। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया था। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।