Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsAjay Singh Hosts Free Screening of Chhava Film for Youth in Basti
हरैया विधायक अजय सिंह ने समर्थकों को दिखाई छावा मूवी
Basti News - बस्ती के हरैया विधायक अजय सिंह ने अपने समर्थकों के साथ 'छावा' फिल्म का आनंद लिया। उन्होंने बताया कि यह फिल्म तीन दिनों तक बस्ती के युवाओं को मुफ्त में दिखाई जाएगी। उनका कहना है कि लोगों को औरंगजेब की...
Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 8 April 2025 11:37 AM

बस्ती। हरैया विधायक अजय सिंह ने अपने समर्थकों के संग सोमवार को छावा फिल्म का आनंद लिया। भाजपा विधायक अजय सिंह ने कहा कि तीन दिनों तक बस्ती जनपद के युवाओं को छावा फिल्म मुफ्त में दिखाई जाएगी इसके लिए फिल्म को दोबारा थिएटर में लगवाया गया है. अजय सिंह ने कहा कि लोगों को यह जानना जरूरी है कि औरंगजेब कितना क्रूर था कितना निर्दयी था, पूरे देश को जानना जरूरी है। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख यशकांत सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि सरोज मिश्र, श्रीश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।