मुझोली में गुलदार का आतंक, पिंजड़ा लगाया
रानीखेत के मझोली गांव में गुलदार के आतंक के चलते विभाग ने पिंजड़ा लगाया है। लंबे समय से गुलदार कई मवेशियों को मार चुका है, जिससे पशुपालक चिंतित हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद मांगी थी, जिसके बाद...
रानीखेत। तहसील के सुदूरवर्ती मझोली गांव में गुलदार के आतंक को देखते हुए विभाग ने वहां पिंजड़ा लगा दिया है। बता दें कि क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार का आतंक मचा हुआ है और वह अब तक कई मवेशियों को निवाला बना चुका है। जिस कारण पशुपालक परेशान होकर रह गए थे। ग्रामीण लंबे समय से प्रशासन, विभाग से मांग कर रहे थे। मंत्री और विधायक रेखा आर्य को भी समस्या बताई गई। निवर्तमान बीसीसी दीपक कन्नू साह ने बताया कि वन दरोगा संजय जोशी, गोपाल परिहार, मोहन परिहार, गोकुल परिहार, पंकज परिहार, प्रीतम परिहार के सहयोग से पिंजड़ा लगा दिया गया है। उन्होंने मंत्री रेखा आर्या का आभार जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।