Youth Found Dead Near Highway Rest Area Multiple Accidents Reported वाहन की टक्कर से घायल अधेड़ की मौत, नहीं हो सकी पहचान , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsYouth Found Dead Near Highway Rest Area Multiple Accidents Reported

वाहन की टक्कर से घायल अधेड़ की मौत, नहीं हो सकी पहचान

Etah News - मंगलवार दोपहर को हाइवे पर एक युवक का शव रेस्ट एरिया के पास मिला। पुलिस ने शव की पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। दूसरी ओर, अवागढ़ में ट्रक की टक्कर से चार लोग घायल हो गए। एक और...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 9 April 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on
वाहन की टक्कर से घायल अधेड़ की मौत, नहीं हो सकी पहचान

मंगलवार दोपहर को हाइवे पर रेस्ट एरिया के पास युवक का शव पड़ा मिला। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर काफी देर तक पहचान का प्रयास किया। शव की पहचान नहीं हो सकी। हादसे में युवक की मौत की आशंका जताई जा रही है। मलावन पुलिस के अनुसार मृतक अर्द्धविक्षिप्त बताया जा रहा है। शव की पहचान कराने को प्रयास किए जा रहे है। दूसरी तरफ सोमवार रात को थाना अवागढ़ के गांव नगला बधा के पास ट्रक ने 108 एंबुलेंस को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ईएमटी संजीव, चालक विमल कुमार सहित चार लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज से मोहल्ला रैवाड़ी निवासी बच्चें को दिखाने के लिए आगरा लेकर जा रहे थे। ट्रक से टक्कर हो गई। घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र अवागढ़ लाया गया। सभी को आगरा रेफर कर दिया है।

जानकारी मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई थी। दूसरी तरफ मंगलवार को गांव कवार के पास ट्रैक्टर की टक्कर से बाइकसवार रंजीत, रिशू निवासी समोखर मारहरा घायल हो गए। गांव कुठिला लायकपुर के पास बाइक भिड़ंत में बाइक सवार विशम्भर सिंह निवासी नौरी कासगंज घायल हो गए। नोएडा से बाइक से लौट रहे थे। घायल को मेडिकल कॉलेज लाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।