रूपये के विवाद में युवक को गोली मारकर किया घायल
Etah News - गांव पवांस में गुरूवार रात रूपये के लेन-देन के विवाद में युवक सौरभ को गोली लगी। घायल को मेडिकल कॉलेज लाया गया, लेकिन गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है, जो कि...

गांव पवांस में गुरूवार रात को रूपये के लेन-देन के विवाद में गोली मार दी। पीठ के पास गोली लगने से युवक घायल हो गया। घायल को मेडिकल कॉलेज लाया गया। हालत गंभीर देख आगरा रेफर कर दिया। जानकारी पर एएसपी, कोतवाली देहात पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंची और घटना की जानकारी ली है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दविश दें रहीं है। कोतवाली देहात के गांव पवांस निवासी सौरभ के गांव के ही अंकित, साथी पांच हजार रूपये उधार थे। गुरूवार को सौरभ ने उधार दिए गए रूपये वापस मांगे। आरोप है कि आरोपियों से झगड़ा हो गया। इतने में ही आरोपी असलहा ले आए और फायरिंग कर दी।
फायरिंग के दौरान एक गोली सौरभ के भाई गौरव के पीठ के पास जा लगी, जिससे वह घायल हो गया। गोली मारने के बाद आरोपी भाग गए। घायल को परिवारीजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी पर एसएचओ आरके सिंह फोर्स के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मामले में जानकारी ली है। घायल को आगरा रेफर कर दिया है। कुछ देर बाद एएसपी राजकुमार सिंह भी पहुंच गए और घटना की जानकारी ली है। एसएचओ ने बताया कि रूपये के विवाद में युवक को गोली मारी गई है। घरवालों ने बताया कि अंकित, साथी ने घटना को अंजाम दिया है। दोनों की तलाश में दविश दी जा रही है। रूपये के लेन-देन के विवाद में युवक को गोली मारी गई है। घायल को आगरा रेफर कर दिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दविश दे रही है। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएगे।-राजकुमार सिंह, एएसपी एटा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।