Agra-Lucknow Expressway Incident Drunken Conductor Faces Action After Passenger Complaints इटावा में बस में परिचालक ने यात्रियों से की अभद्रता, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsAgra-Lucknow Expressway Incident Drunken Conductor Faces Action After Passenger Complaints

इटावा में बस में परिचालक ने यात्रियों से की अभद्रता

Etawah-auraiya News - आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक रोडवेज बस के परिचालक ने यात्रियों से अभद्रता की। यात्रियों की शिकायत पर प्रशासन ने बस रोकी और परिचालक का मेडिकल किया, जिसमें नशे की पुष्टि हुई। ड्राइवर को दोषी नहीं पाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाMon, 31 March 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में बस में परिचालक ने यात्रियों से की अभद्रता

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार रात रोडवेज बस के परिचालक को यात्रियों से अभद्रता करना महंगा पड़ गया। शिकायत पर रोडवेज प्रशासन ने टीम भेजकर बस रुकवाकर परिचालक का मेडिकल कराकर उसके खिलाफ कार्रवाई की। आगरा फोर्ट डिपो की रोडवेज बस आगरा से लखनऊ जा रही थी। यात्रियों ने बताया कि बस का संविदा परिचालक मैनपुरी के करहल नगर में किशनी रोड पर रहने वाले रविंद्र पाल नशे में करहल कट आने पर गालियां दे रहा था। कई यात्री असहज महसूस करने लगे जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। सतर्क यात्रियों ने बस में लिखे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। जिस पर इटावा क्षेत्रीय प्रबंधक उमेश चंद्र आर्या के निर्देश पर सहायक निरीक्षक संतोष कुमार राठौर तथा सुनील शर्मा की टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने बस को रोककर ड्राइवर और परिचालक को उतारकर दोनों का सैफई के इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर ले जाकर मेडिकल कराया गया।

सहायक निरीक्षक संतोष कुमार राठौर ने बताया कि यात्रियों की शिकायत सही पाई गई। मेडिकल जांच में एल्कोहल पाया गया, ड्राइवर की गलती नहीं पाई गई जिस पर नए परिचालक की व्यवस्था करके बस को रवाना किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।