इटावा में विकास भवन में 13 विभागों के 31 कर्मचारी गैरहाजिर, सभी का वेतन रोका
Etawah-auraiya News - विकास भवन में सीडीओ द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में कई अधिकारी और कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा और एक दिन का वेतन बाधित करने के निर्देश दिए...

विकास भवन स्थित कार्यालयों का सुबह औचक निरीक्षण किया गया तो कई अधिकारी व कर्मचारी गैर हाजिर मिले।मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए इन सभी से स्पष्टीकरण मांगा तथा एक दिन का वेतन बाधित करने के निर्देश दिए गए हैं।इससे हड़कंप मचा हुआ है। सहायक अभियंता लधु सिचाई सहित उनके कार्यालय के 8 कर्मचारी गैर हाजिर मिले। इस तरह जिला कृषि अधिकारी सहित उनके कार्यालय के 7 कर्मचारी गैरहाजिर मिले। सुबह सवा दस बजे किए गए सीडीओ के निरीक्षण में जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद उपस्थित थे। कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया जिसमें अशोक कुमार गोयल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर कर कार्यलय में अनुपस्थित मिले।
किसी भी कार्मिक के उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर करने के उपरान्त कार्यालय में उपस्थित न होना आपत्तिजनक है। उनसे कहा गया है कि कार्यलय में अनुपस्थिति के सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण एक दिन में प्रस्तुत करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में विशेष कुमार पाण्डेय, प्रधान सहायक व सुदीप सक्सेेना कनष्ठि सहायक अनुपस्थिति पाये गए। जिला युवा कल्याण अधिकारी अनुपस्थित मिले। बताया कि वे चिकित्सीय अवकाश पर हैं। लधु सिचाई कार्यालय में निरीक्षण के समय रविन्द्र कुमार सहायक अभियंता लघु सिचाई, नेम सिंह, अवर अभियन्ता, नेम सिंह यादव वरिष्ठ सहायक, मो उस्मान आरिफ, कनिष्ठ सहायक, विमल कुमार, बोरिंग टेक्नीशियन, अनिल कुमार गोयल, रमेश कुमार नितिन यादव, पत्रवाहक अनुपस्थित मिले। जिला पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अपने कार्यालय में कर्मचारियों के साथ उपस्थित मिले। जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास प्रिया शर्मा अपने कार्यालय कक्ष में अनुपस्थित थीं। चौकीदार राजाराम ने बताया कि सर्वेश चन्द्र, सहायक प्रबन्धक अनुपस्थित है तथा इन्द्रजीत सिंह, लेखाकार अवकाश पर चल रहे । निरीक्षण के समय जिला पंचायत राज अधिकारी, अपने कार्यालय में सभी कर्मचारियों के साथ उपस्थित मिले। सीडीओ के इस निरीक्षण में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय में उपस्थित नही मिले। बताया गया कि वह विकास खण्ड चकरनगर में गौशाला के निरीक्षण पर गए हुए है। निरीक्षण के दौरान खुर्शीद वानो उर्दू अनुवादक, प्रमेश कुमार, कनिष्ठ सहायक, मीनाक्षी मिश्रा,लेखाकार श्रीमती शिवेन्द्र यादव अनुपस्थित मिले। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता कार्यालय कक्ष में मिले एवं श्री सर्वेश कुमार, सहकारी पर्यवेक्षक अनुपस्थिति मिले। निरीक्षण के समय मो. यूसूफ, उर्दू अनुवादक, सह वरिष्ठ सहायक, हरेन्द्र प्रताप सिंह, सहकारी कृषि पर्यवेक्षक, अपर्णा सिंह, सहकारी कृषि पर्यवेक्षक व सुमन पण्डेय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कार्यालय में अनुपस्थित मिले। जिला कृषि अधिकारी अनुपस्थित थे। शिवम, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक, सुधीर पाण्डेय, लेखाकार, राजेश सविता, वरिष्ठ सहायक, चन्द्र शेखर, वरिष्ठ सहायक, नीलम कुमारी, जितेन्द्र कुमार, चतुर्थ श्रेणी अनुपस्थित मिले। निरीक्षण के समय विधायक निधि के कक्ष में ताला पड़ा हुआ था तथा राहुल तिवारी, वरिष्ठ सहायक कार्यालय में अनुपस्थित मिले। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में सूर्य नारायण पाण्डेय व विप्लव भूषण सिंह अनुपस्थित मिले। सीडीओ ने निर्देश दिए हैं कि गैर हाजिर मिले अधिकारियों व कर्मचारियों का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेशो तक बाधित किया जाता है। इन सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। यह भी कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी समय से कार्यालय में बैठकर शासकीय कार्य करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।