सात दिवसीय सीसीटीएनएस कैप्सूल कोर्स का समापन, प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों को दिए प्रमाण पत्र
Etawah-auraiya News - चित्रकूट में राघव प्रेक्षागार में 7 दिवसीय सीसीटीएनएस कैप्सूल कोर्स का समापन हुआ। विभिन्न थानों के 12 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षकों ने सीसीटीएनएस, ई-साक्ष्य एप, और साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी।...
चित्रकूट, संवाददाता। पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में चल रहे सात दिवसीय सीसीटीएनएस कैप्सूल कोर्स का समापन हो गया। विभिन्न थानों से शामिल पुलिसकर्मियों को लगातार सात दिन तक प्रशिक्षकों ने सीसीटीएनएस के संबंध में जानकारी प्रदान की। आखिरी दिन समापन पर सभी पुलिसकर्मियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
पिछले चार अप्रैल से सात दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत हुई थी। जिसमें प्रभारी निरीक्षक आईजीआरएस प्रदीप यादव व आरक्षी मानवेन्द्र ने सभी पुलिसकर्मियों को सीसीटीएनएस के संबंध में अवगत कराया। प्रशिक्षण में कुल 12 पुलिसकर्मी शामिल हुए। सभी को डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर मनीष वर्मा व आरक्षी धर्मेन्द्र प्रजापति ने सीसीटीएनएस के सभी फार्मो की फीडिंग, ई-साक्ष्य एप, ई-सम्मन पोर्टल एवं साइबर सेल टीम ने साइबर क्राइम व आईजीआरएस टीम की ओर से आईजीआरएस के संबंध में जानकारी दी गई। सात दिवसीय प्रशिक्षण में कर्वी कोतवाली में तैनात आरक्षी रानी देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रशिक्षण का समापन करते हुए सीओ फहद अली ने सभी प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।