तीन सरकारी केन्द्रों में 102 किसानों से 5150 कुंटल गेहूं की हुई खरीद
Orai News - कालपी में सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों में खरीदारी की गति धीमी है। 17 मार्च से अब तक 102 किसानों से 5146 कुंटल गेहूं खरीदा गया है। उपजिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारियों को खरीदारी में तेजी लाने के निर्देश...
कालपी। संवाददाता कालपी में स्थापित सरकारी गेहूं के केंद्रों में धीमी गति से खरीदारी हो रही है। 17 मार्च से शुरू हुए तीन केंद्रों में अब तक 102 किसानों से 5146 कुंटल गेहूं खरीदा गया है।उपजिलाधिकारी ने कालपी में केंद्र प्रभारियों को गेहूं की खरीद में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिये है।
विपणन शाखा के सरकारी गेहूं खरीद केंद्र प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि 35 किसानों से 17 सौ कुंतल गेहूं खरीदा जा चुका है। पीसीएफ क्रय केंद्र प्रभारी धनीराम ने बताया कि अभी तक 32 किसानों से 1932 कुंतल गेहूं की खरीद हो गई है जबकि कृषि उत्पादन मंडी समिति के केंद्र में 35 किसानों से 1517 कुंटल गेहूं की खरीददारी हुई है। मंडी सचिव सतीश कुमार ने कहा कि जो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, उसके अनुरूप ही गेहूं की खरीद की जाएगी। एसडीएम ने निरीक्षण दौरान केंद्रों में गेहूं की छनाई, तुलाई, धर्मकांटा, छाया आदि व्यवस्थाओं को जायजा लिया तथा केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया के केंद्र में गेहूं बेचने आने वाले किसानों की सुख सुविधा का पुख्ता इंतजाम रहने चाहिए। किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना ना करना पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।