झांसी में झोलाछाप के इलाज से मासूम की गई जान
Jhansi News - झांसी के पलरा गांव में एक छह साल के बच्चे ऋतिक कुशवाहा की झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने गलत दवा दी थी। बच्चे की तबियत बिगड़ने पर उसे स्वास्थ्य केंद्र...
झांसी, संवाददाता उल्दन थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। देर रात ग्राम पंचायत पलरा में झोलाछाप के इलाज से एक छह साल के मासूम की मौत हो गई। यह आरोप परिजनों ने लगाया है। उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की। हालांकि झोलाछाप वहां से भाग निकला। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गांव पलरा निवासी गौतम चंद्र कुशवाहा के 6 साल के बेटे ऋतिक कुशवाहा की अचानक तबियत बिगड़ गई। वहीं गांव के ही एक छोलाछाप डॉक्टर के पास उसको ले गए। उसने दो सीसी दवाई की पीने को दी और एक टैबलेट दी। जैसे ही घर आकर मासूम को दवा पिलाई तो उसकी तबियत और बिगड़ गई। उसके मुंह से झाग निकलने लगा और वह बेसुध हो गया। जिससे परिजन घबरा गए। वह रोने-बिलखने लगे। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा लेकर आए। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि झोलाछाप की लापरवाही से बच्चे की जान गई है। उसने गलत दवा दी है। सूचना पर उल्दन थाना प्रभारी दिनेश कुरील, चौकी प्रभारी बंगरा साजेस कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट कहा जा सकता है। अगर कोई शिकायत आती है तो अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।