Farmers Anxiety Grows Over Weather Changes and Crop Loss in Itawa इटावा में रात में चली तेज हवाओं और बूंदाबांदी ने बढ़ाई धड़कन, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsFarmers Anxiety Grows Over Weather Changes and Crop Loss in Itawa

इटावा में रात में चली तेज हवाओं और बूंदाबांदी ने बढ़ाई धड़कन

Etawah-auraiya News - इटावा में शुक्रवार रात तेज हवा और बूंदाबांदी से किसानों की चिंता बढ़ गई है। फसल कटाई का काम चल रहा है, लेकिन अचानक मौसम में बदलाव ने किसानों को चिंतित कर दिया है। वे कटी हुई फसल को सुरक्षित घर ले जाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 12 April 2025 09:32 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में रात में चली तेज हवाओं और बूंदाबांदी ने बढ़ाई धड़कन

इटावा, संवाददाता। शुक्रवार की देर रात को चली तेज हवा और कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी से किसानों की धड़कन बढ़ गई है और फसल के नुकसान की आशंका उन्हें सताने लगी है। इन दिनों ज्यादातर खेतों में फसल कटाई का काम चल रहा है कुछ स्थानों पर फसल कटाई चल रही है तो किस स्थान पर फसल को काटकर अभी खेत में ही रखा गया है घर ले जाने की तैयारीहै। ऐसी में शुक्रवार की रात को अचानक मौसम फिर बदल गया और तेज हवा चलने लगी उसके बाद कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी हुई। इसी किसानो की चिंता बढ़ गईहै उन्हें लग रहा है कि यदि ऐसी में तेज बरसात हो गई तो उनकी कटी हुई फसल बर्बाद हो जाएगी। मौसम को देखते हुए किसान कटी हुई फसल को जल्द से जल्द सुरक्षित अपने घर ले जाने में जुट गए है। जिन किसानों ने फसल अभी नहीं काटी है यह तेजी के साथ फसल की कटाई का काम कर रहे हैं ताकि किसी तरह फसल को सुरक्षित घर ले जएं और बारिश से होने वाले नुकसान से बच सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।