Legal Awareness Camp Educates Students on POCSO Act in Jaswantnagar कैंप लगाकर विद्यार्थियों को दी गई पोक्सो एक्ट की जानकारी, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsLegal Awareness Camp Educates Students on POCSO Act in Jaswantnagar

कैंप लगाकर विद्यार्थियों को दी गई पोक्सो एक्ट की जानकारी

Etawah-auraiya News - जसवंतनगर। संवाददाता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में विद्यार्थियों को

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 11 Feb 2025 09:56 AM
share Share
Follow Us on
कैंप लगाकर विद्यार्थियों को दी गई पोक्सो एक्ट की जानकारी

जसवंतनगर। संवाददाता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में विद्यार्थियों को पॉक्सो एक्ट की जानकारी दी गई। रायनगर स्थित श्री मुलायम सिंह यादव इंटर कॉलेज में जागरूकता शिविर लगाया गया।इसमे बाल संरक्षण समित सदस्य प्रेम कुमार शाक्य ने बताया कि जिले में पॉक्सो सपोर्ट पर्सन भी हैं जो पीड़ित बच्चों के मेडिकल व एफआईआर जांच आदि में मदद करते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व स्पॉन्सरशिप के अंर्तगत अनाथ व असहाय बच्चों को आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है। उन्होंने न्यायापीठ बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड तथा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की भी जानकारी दी।

पीएलवी रामसुंदर दुबे ने विद्यार्थियों को गुड टच व बेड टच के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि पीड़ित महिलाओं निर्धन व असहाय व्यक्तियों को निःशुल्क अधिवक्ता की व्यवस्था है। निःशुल्क विधिक जानकारी के लिए नालसा का हेल्पलाइन नंबर 15100 नोट कराया। उन्होंने यह भी बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से लोक अदालत में सुलह समझौते भी कराए जाते हैं। प्रधानाचार्य अनुज प्रताप यादव ने आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।