Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsMan Assaulted in Adarsh Nagar Police File Report Against Attacker
इटावा में बहन को स्कूल छोड़ने जा रहे युवक को पीटा
Etawah-auraiya News - आदर्श नगर मुहाल के मानवेंद्र सिंह ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने बताया कि जब वह अपनी बहन को स्कूल छोड़ने जा रहे थे, तभी एक व्यक्ति ने गाली-गलौज की और मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी...
Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 23 April 2025 12:40 AM

आदर्श नगर मुहाल के रहने वाले मानवेंद्र सिंह ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि वह अपनी छोटी बहिन को स्कूल छोड़ने जा रहा था। जैसे ही वह मोहल्ले के बाहर सड़क पर पहुंचा तभी एक व्यक्ति मिला और देखते ही गाली-गलौज करने। मना किया तो नामजद आरोपित ने मारपीट कर घायल कर दिया। युवक को पिटता देख आसपास के लोग बचाने आए तो नामजद हमलावर गाली-गलौज करता हुआ जान से मारने की धमकी देकर चला गया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजकर आदर्श नगर का ही रहने वाले आरोपी पुष्पेन्द्र प्रजापति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।